व्यापार

"Tecno Phantom V Flip: नया फोल्डेबल स्मार्टफोन की तस्वीरें और फीचर्स आई सामने"

 

Tecno कथित तौर पर Tecno Phantom V Flip पर काम कर रहा है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स से पता चला है कि Tecno का नया स्मार्टफोन फोल्डेबल डिस्प्ले वाला कंपनी का पहला क्लैमशेल फोन होगा. फोन हाल ही में Google Play कंसोल के डाटाबेस में लिस्ट किया गया था, जिससे पता चलता है कि यह जल्द ही दस्तक दे सकता है. अनुमानित लॉन्च से पहले, टिपस्टर पारस गुगलानी ने Phantom V Flip का लीक रेंडर दिखाया है. आइए Tecno Phantom V Flip के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Pricebaba की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन Google Play console पर स्पॉट किया गया है. गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है.

रिपोर्ट की मानें, तो टेक्नो फ्लिप स्मार्टफोन Full HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1080×2640 पिक्सल होगा. इसकी स्क्रीन डेंसिटी 480 DPI होगी. इसके अलावा, यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ ARM Mali G77 GPU पेयर किया जाएगा. साथ ही फोन में 8GB RAM ऑप्शन दिया जा सकता. टेक्नो फैंटम वी फ्लिप फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

Tecno Phantom V Flip के संभावित स्पेसिफिकेशंस

इसे लेकर सामने आई रिपोर्ट् के अनुसार Tecno Phantom V Flip को 6.75 इंच की फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है. जो रेजोल्यूशन FHD+ 466 x 466 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 और रिफ्रेश रेट 144Hz ऑफर करेगा. कंपनी इसमें ऑक्टा कोर Dimensity 8050 प्रोसेसर को शामिल कर सकती है. इसके अलावा इसे 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड HiOS 13 पर काम करने की उम्मीद है.

फोटोग्राफी के लिए Phantom V Flip में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. अपने इश डिवाइस को कंपनी 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी भी दे सकती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. कनेक्टविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 14 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया जाएगा.

 




#tecnospark #tecnophantom #tecnophantomx #phantomx #tecno #phantom #tecnophantomxpro #air #tecnomobile #tecnophotography #tecnopova #tecnomobiles #pova #tecnoindia #tecnokf #tecnopovamobile #tecnophotocontest #techsinghboy #tecnosparkgo #pro #tecnophone #technews #gadgets #steverogers #lens #microscopic #techhindi #tech #tecnocamon #technology

Leave Your Comment

Click to reload image