व्यापार

"Vivo Y36 और Vivo Y02t: बजट में मिल रहे स्मार्टफोनों पर कीमत में कटौती"

 

वीवो वाई-सीरीज़ बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदारों के बीच एक लोकप्रिय पसंद है. कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए कई ऑफर्स और डील लेकर आती रहती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में अलग-अलग कीमत के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. कंपनी ने कुछ महीने पहले Vivo Y36 स्मार्टफोन को पेश किया था. अब कंपनी इस फोन को काफी सस्ते में खरीदने का मौका दे रही है. हालांकि ये काफी नए स्मार्टफोन हैं, वीवो इंडिया ने पहले ही दोनों मॉडलों की कीमत में गिरावट की घोषणा कर दी है. कंपनी ने Vivo Y36 की कीमत में कटौती की है. आइए आपको नए स्मार्टफोन की स्पेक्स और फीचर्स के बार में डिटेल से बताते हैं.

कटौती के बाद इतनी रह गई दोनों फोन की कीमत

Vivo Y36 को अब 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है. जून में लॉन्च के समय इसकी कीमत 16,999 रुपये थी. इसे और भी किफायती बनाने के लिए, कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक दे रही है. इनमें आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई बैंक, वनकार्ड, आईडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन शामिल हैं. यह ऑफर आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर भी मान्य है. इसका मतलब है कि आप Vivo Y36 को कम से कम 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं, लेकिन केवल 30 सितंबर तक.

Vivo Y02t की कीमत में केवल कटौती की गई है और इस पर कोई बैंक ऑफर नहीं है. इसे अब 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. लॉन्च के समय इसकी कीमत 9,999 रुपये थी. फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एकमात्र कॉन्फिगरेशन में आता है. ये दोनों स्मार्टफोन अमेजन इंडिया और वीवो के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं.

Vivo Y36 में क्या है खास?

इस स्मार्टफोन में AG ग्लास बॉडी का इस्तेमाल किया गया है. फोन दो कलर ऑप्शन मेटेओर ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड कलर में आएगा. हैंडसेट में 6.64-inch का डिस्प्ले दिया गया है.रियर साइड में आपको डु्अल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है.

Vivo Y02t के फीचर्स

ये फोन भी दो कलर ऑप्शन- सनसेट गोल्ड और कॉस्मिक ग्रे में मिलता है. इसमें 6.51-inch का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 8MP का सिंगल रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.

 




#vivo #oppo #samsung #iphone #xiaomi #realme #pro #huawei #redmi #apple #vivov #vivoy #asus #oneplus #nokia #smartphone #android #s #hpmurah #mobile #plus #photography #infinix #caseiphone #lenovo #instagram #handphone #case #g #mi

Leave Your Comment

Click to reload image