व्यापार

"मारुति सुजुकी अर्टिगा: इंडिया में 7 सीटर कारों के सेगमेंट में बादशाहत जारी"

 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बार 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में भी अपनी बादशाहत दिखा दी है और लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार अर्टिगा बन गई है. इंडिया में 7 सीटर कारों की अच्छी डिमांड है. इस सेगमेंट के लिए यहां के मार्केट में काफी बड़ा कस्टमर बेस मौजूद है.

हालांकि, बीते कुछ समय में इस 7 सीटर्स की डिमांड में काफी बढ़ोतरी हुई है. यही कारण है कि कई नई कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपने मॉडल्स ला रही हैं. फिलहाल काफी लंबे समय से इस सेगमेंट पर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का कब्जा है. मारुति इस सेगमेंट में अर्टिगा और XL6 सेल करती है. ये दोनों ही कारें इंडिया में खूब पसंद की जाती है.

मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Ertiga) को बीते जुलाई में 14,352 ग्राहकों ने खरीदा और इस एमपीवी की बिक्री में सालाना रूप से 48 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वंही अगस्त में भी 12,315 यूनिट्स की रिकॉर्डतोड़ सेल दर्ज की है.

अगस्त में टॉप 7 सीटर्स

  • मारुति सुजुकी अर्टिगा – 12,315 यूनिट्स
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो – 9,898 यूनिट्स
  • महिंद्रा बोलेरो – 9,092 यूनिट्स
  • टोयोटा इनोवा – 8666 यूनिट्स
  • महिंद्रा XUV 700 – 6,512 यूनिट्स
  • किआ कारेंस – 4,359 यूनिट्स
  • मारुति एक्सएल 6 – 4,184 यूनिट्स
  • टोयोटा फॉर्च्युनर – 2,825 यूनिट्स
  • रेनो ट्राइबर – 1,821 यूनिट्स
  • हुंडई अल्कजार – 1,493 यूनिट्स

 




#maruti #marutisuzuki #suzuki #cars #car #swift #bhfyp #india #likeforlikes #baleno #like #x #likes #instagram #suzukiswift #carlove #s #swiftcarclub #modified #nexa #carsofinstagram #marutisuzukiindia #hyundai #marutigypsy #modifiedcars #marutidrive #incredibleindia #followme #alto #alloywheels

Leave Your Comment

Click to reload image