व्यापार

"कम बजट में ज्यादा माइलेज और आकर्षक डिजाइन वाले टॉप 5 होंडा और हीरो स्कूटर्स"

 

भारत के टू व्हीलर सेक्टर में स्कूटर सेगमेंट काफी पॉपुलर है जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड 110cc स्कूटर रेंज की है और ये सेगमेंट मार्केट में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है. इस सेगमेंट में कम बजट वाले माइलेज स्कूटर से लेकर प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स वाले स्कूटर मौजूद हैं. जिसमें आज आप जानेंगे इस सेगमेंट के टॉप 5 बेस्ट स्कूटर की डिटेल जो कम बजट में ज्यादा माइलेज और आकर्षक डिजाइन के साथ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं.

Honda Activa

भारतीय बाजार में एक्टिवा सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर है. इसमें 109.51cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. जो 7.73 bhp का पावर और 8.90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस स्कूटर की कीमत 75,347 रुपये से लेकर 81,348 रुपये तक है.

TVS Jupiter

TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर) एक अच्छा लुक वाला फैमिली स्कूटर है. यह स्कूटर चेन्नई स्थित भारतीय दोपहिया निर्माता के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है. टीवीएस जुपिटर में 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. यह इंजन 7.7 bhp का पावर जेनरेट करता है और इसके साथ CVT गियरबॉक्स मिलता है. TVS Jupiter 110 की एक्स-शोरूम कीमत 72,190 रुपये से लेकर 88,498 रुपये तक है.

Hero Pleasure Plus

Hero Pleasure Plus अपने हल्के वजन और डिजाइन के चलते महिलाओं और कॉलेज जाने वाली लड़कियों के बीच एक पॉपुलर स्कूटर है. Pleasure Plus की एक्स-शोरूम कीमत 69,638 रुपये से 78,538 रुपये है. इसमें 110.9cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, FI इंजन मिलता है जो 7.9 bhp और 8.70 Nm का टार्क देता है, जिसे CVT के साथ जोड़ा गया है.

Honda Dio

इस स्कूटर का लुक काफी दमदार है. इसमें 109.51cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. जो 7.6 bhp का पावर और 9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस स्कूटर की कीमत 68,625 रुपये से 72,626 रुपये के बीच है.

Hero Xoom

110cc स्कूटर सेगमेंट में हाल ही में Hero Xoom (हीरो जूम) की एंट्री हुई है. इस स्कूटर में 110.9cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. यह इंजन 8.05 bhp का पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. Hero Xoom एक लाइटवेट स्कूटर है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69,099 रुपये से 77,199 रुपये के बीच है.

 

 

 

 

 

#activa #honda #hondaactiva #g #india #bike #photography #scooter #hondadio #instagram #hondascooter #dio #scooty #bikelife #love #pulsar #instagood #wheelers #bhfyp #like #activalover #bikes #n #kerala #modified #yamaha #v #r #fitness #ride

Leave Your Comment

Click to reload image