व्यापार

"2,000 रुपये के नीचे में आयी Noise ColorFit Icon 2 Elite Edition: स्मार्टवॉच में बजट वालों के लिए बड़ी विकल्प"

 

 

Apple Watch Ultra भारत की टॉप एंड और सबसे प्रीमियम स्मार्टवॉच है. लेकिन मार्केट में अब 2 हजार से कम में धाकड़ फीचर्स वाली वॉच आ गई हैं. Noise ने भारत में 2 हजार से कम में स्टाइलिश स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जो ब्लैक और सिल्वर स्ट्रैप के साथ आती है. इसका नाम Noise ColorFit Icon 2 Elite Edition. यह स्टैंडर्ड ColorFit Icon 2 मॉडल का एक प्रीमियम वर्जन है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है. इसे कस्टमर्स Flipkart.in और gonoise.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ColorFit Icon 2 दो कलर ऑप्शन- एलीट ब्लैक और एलीट सिल्वर में आती है.

Noise ColorFit Icon 2 Elite Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Noise ColorFit Icon 2 Elite Edition में स्लीक मैटेलिक फिनिश के साथ 1.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 368×448 पिक्सल और ब्राइटनेस 500 निट्स तक है. यह वॉच ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट करती है. इसमें ब्लूटूथ (v5.1) कॉल का सपोर्ट मिलता है. इस वॉच में बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है. यह स्मार्टवॉच 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट करती है और 150 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं जो कि यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाते हैं. Noise हेल्थ सूट इंटीग्रेटेड है जो कि यूजर्स को हार्ट रेट, SpO2, स्लीप क्वालिटी, स्ट्रेस लेवल्स और फीमेल साइकल जैसे जरूरी हेल्थ मेट्रिक्स को मॉनिटर करने की सुविधा देता है. इस एलीट वर्जन में प्रोडक्टिविटी सूट के अंदर डेली रिमाइंडर्स और वैदर फॉरकास्ट भी शामिल हैं.

तगड़ी बैटरी बैकअप

Noise ColorFit Icon 2 Elite Edition के बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक चल सकती है, वहीं ब्लूटूथ कॉलिंग का इस्तेमाल करने पर 2 दिनों तक कम हो जाती है. इस वॉच के साथ IP68 रेटिंग आती है, जो कि इसकी पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित करती है. यह स्मार्टवॉच विभिन्न कंडीशन और मौसम में इस्तेमाल की जा सकती है. यह स्मार्टवॉच कई मेन्यू व्यूज, हार्ट रेट मॉनिटर और कई स्पोर्ट्स मोड के साथ एक शानदार अनुभव प्रदान करती है. अन्य स्मार्ट फीचर्स में एआई वॉयस असिस्टेंट, बिल्ट-इन गेम्स, नोटिफिकेशन अलर्ट, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल के साथ-साथ रिमाइंडर भी शामिल हैं.

 

 

 

 

 

#noise #music #experimentalmusic #noisemusic #experimental #electronicmusic #ambient #art #punk #metal #synth #glitch #harshnoise #industrial #drone #rock #darkambient #dark #soundart #modularsynth #dronemusic #techno #synthesizer #ambientmusic #ghostemane #sound #digitalart #industrialmusic #guitar #blackmetal

Leave Your Comment

Click to reload image