व्यापार

Amazon Great Indian Festival 2023 सेल: 8 अक्टूबर से शुरू, स्मार्टफोन्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स पर होगी हांवामी डिस्काउंट्स

 

 

Amazon ने आगामी फेस्टिवल सीजन से पहले Amazon Great Indian Festival 2023 सेल की तारीख की घोषणा कर दी है. Great Indian Festival 2023 सेल 8 अक्टूबर से शुरू होगी, लेकिन आखिरी तारीख अभी तक पता नहीं चली है. अमेजन प्राइम मेंबर्स को हमेशा की तरह 7 अक्टूबर की आधी रात से सेल का अर्ली एक्सेस दिया जाएगा.

ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट अपनी वेबसाइट पर कुछ शुरुआती डील्स और डिस्काउंट भी जारी कर रहा है. SBI कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. सेल में मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट और लैपटॉप, स्मार्टवॉच आदि पर 75 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाएगा.

Amazon Great Indian Festival 2023 में क्या हैं डिस्काउंट और बैंक ऑफर?

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप सभी कैटेगरी पर 60-80% डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. वैसे तो सटीक छूट तो सेल के दिन ही पता चलेगी. लेकिन अगर आप Amazon Great Indian Festival के दौरान SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड का यूज करते हैं, तो 10 फीसदी डिस्काउंट का लुत्फ उठा पाएंगे. इसके अलावा अगर आप EMI पर कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो भी आप सीधी छूट पा सकते हैं. अगर आपने अभी तक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट नहीं किया है, तो तुरंत कर लें ताकि Amazon Sale 2023 के दौरान तगड़े ऑफर्स का लाभ उठा सकें.

किस पर कितनी छूट

  • मोबाइल डिवाइस और एक्सेसरीज पर ग्राहकों को 40 फीसद तक की छूट दी जा सकती है। मतलब 1000 रुपये कीमत वाले प्रोडक्ट को 600 रुपये में खरीद पाएंगे.
  • सेल में एलेक्सा, फायर टीवी और किंडल डिवाइस पर 55 फीसद तक की छूट दी जा सकती है.
  • किचन एप्लाइंसेस पर 70 फीसद तक की छूट उठा पाएंगे.
  • लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफोन, टीवी और उपकरण 75 फीसद तक की छूट हासिल कर पाएंगे. अमेजन ब्लॉकबस्टर डिस्काउंट ऑफर रात 8 बजे शुरू होगा.
  • अमेजन सेल में iPhone 13, iPhone 14 और लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा.

 

 

 

 

 

#amazonseller #amazon #amazonfba #amazondeals #amazonprime #amazonreviewer #amazonfreebies #amazonfashion #ecommerce #amazonfinds #amazonsellers #freebies #amazonfbaseller #amazonshopping #amazonproduct #amazonreview #amazonreviews #ebayseller #amazonbusiness #usa #ebay #fba #amazonus #producttesting #sellingonamazon #fbaseller #free #entrepreneur #ecommercebusiness #producttester

Leave Your Comment

Click to reload image