व्यापार

"इलेक्ट्रिक व्हीकल सुपरस्टोर चेन 'Electric One' ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज लॉन्च की, कीमतें और फीचर्स के साथ"

 

 

भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल सुपरस्टोर चेन Electric One ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज लॉन्च की है, जिसमें ई1 ऐस्ट्रो प्रो और ई1 ऐस्ट्रो प्रो 10 जैसे स्कूटर हैं. इस हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेड बैरी, ब्लेज ऑरेंज, ऐलीगेंट वाइट, मैटेलिक ग्रे और रेसिंग ग्रीन जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है.

इलेक्ट्रिक वन के इन स्कूटर्स की कीमतों की बात करें तो ई1 ऐस्ट्रो प्रो की प्राइस 99,999 रुपए और ई1 ऐस्ट्रो प्रो 10 की प्राइस 1,24,999 रुपए (आरटीओ रजिस्ट्रेशन) तक है. इन स्कूटर्स की बिक्री 20 से ज्यादा देशों में होती हैं, और इनके एक लाख से ज्यादा ग्राहक हैं.

फुल चार्ज पर 100-200 किमी रेंज का दावा

ईवन ऐस्ट्रो प्रो सीरीज के दोनों ई-स्कूटर ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. इनमें 2400 वॉट का मोटर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ईवन ऐस्ट्रो प्रो स्कूटर सिर्फ 2.99 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसे अधिकतम 65 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. कपंनी का दावा है कि E1 ASTRO PRO वेरिएंट फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम है. मतलब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी चलेगा.

वहीं E1 ASTRO PRO 10 वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किमी रेंज देने का दावा करता है. कंपनी का दावा है कि एडवेंचर एस बैटरी (Adventure S Battery) के साथ E1 ASTRO PRO 10 वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 200 किमी चलेगा. कंपनी के मुताबिक ईवन ऐस्ट्रो प्रो सीरीज ई-स्कूटर में बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का वक्त लगेगा. E1 ASTRO PRO के बैटरी को चार्ज करने के लिए 72V 8 AMP चार्जर का सपोर्ट मिलता है. वहीं E1 ASTRO PRO 10 वेरिएंट को चार्ज करने के लिए 72V 10 AMP चार्जर का सपोर्ट दिया गया है.

स्मार्ट डिस्प्ले के साथ पांच कलर ऑप्शन

इन स्कूटर को कंपनी 5 कलर ऑप्‍शंस में ऑफर कर रही है. इसमें रैड बैरी, ब्लेज ऑरेंज, ऐलीगेंट वाइट, मैटेलिक ग्रे और रेसिंग ग्रीन कलर शामिल है. इनके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट डिस्प्ले मिलता है. स्कूटर में कार्बन कोटिंग रस फ्री फ्रेम दी है. इनके एलॉय व्हील के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसमें हेडलैम्प LED हैं. इनमें LED DRLs भी मिलते हैं. दोनों स्कूटर में रिमोट लॉक-अनलॉक मिलता है. चोरी से बचाने के लिए इसमें एंटीथेप्ट अलॉर्म बी दिया है.

80 शहरों में सौ से अधिक ऑउटलेट

कंपनी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम में सेल करेगी. आने वाले समय में कंपनी 20 और शहरों में अपना विस्तार करने जा रही है. अभी देश के अंदर 80 शहरों में 100 से ज्‍यादा आउटलेट और सर्विस सेंटर हैं. भारत के साथ ही कंपनी श्रीलंका और नेपाल में भी अपने शोरूम खोलने जा रही है. फिलहाल कंपनी जर्मनी, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड्स, स्पेन, इटली, तुर्कि और इंडोनेशिया में अपने स्कूटर बेचती है. इलेक्ट्रिक वन एनर्जी के फाउंडर और CEO अमित दास ने कहा कि कंपनी ने मानेसर गुरुग्राम में इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग सैटअप और दुनिया के टॉप सप्लायरों के साथ पार्टनरशिप की है.

 

 

 

 

#electricbike #ebike #ebikes #electricbikes #bike #electricscooter #electricvehicle #electricbicycle #bikelife #ebikestyle #fatbike #electric #ebikelife #electricmotorcycle #bicycle #escooter #cycling #emtb #ev #electricbicycles #ecofriendly #motorcycle #gogreen #scooter #mountainbike #mtb #bikes #electricvehicles #veloelectrique #ebikeshop

Leave Your Comment

Click to reload image