व्यापार

"BSNL के 365 दिनों की वैधता वाले प्रीपेड प्लान्स की जानकारी: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ"

 

 

अगर आप साल भर की वैधता वाला प्रीपेड प्लान तलाश कर रहे हैं तो हम आपको सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 5 ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनमें 365 दिनों की वैधता मिलती है. बीएसएनएल के इन प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और एसएमएस का लाभ मिलता है. आइए बीएसएनएल के सालाना वैधदा वाले प्रीपेड प्लान के बारे में जानते हैं.

बीएसएनएल 1498 रुपये का प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया 1498 रुपये वाला रीचार्ज प्लान उतारा है, इस प्लान के साथ 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. इस प्लान के साथ-साथ कंपनी एक प्रमोशनल ऑफर भी लेकर आई है लेकिन यह ऑफर उन यूजर्स के लिए है जो BSNL 2399 वाला वाउचर से रीचार्ज करने जा रहे हैं, इस वाउचर के साथ अब कंपनी 90 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी देगी. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर इस प्लान के साथ कंपनी 365 दिनों की वैधता देती है.

बीएसएनएल1,551 रुपये वाला प्लान

BSNL के 1,551 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डाटा दिया जाता है. वैधता की बात करें तो यह प्लान 365 दिनों तक चलता है. वॉयस कॉलिंग के लिए इसमें अनलिमिटेड लोकल कॉलिंग मिलती है. इस प्लान में कुल 2400 SMS फ्री मिलते हैं। यह प्लान सिर्फ कृषि प्लान ग्राहकों के लिए है.

बीएसएनएल 1,999 रुपये वाला प्लान

BSNL के 1,999 रुपये वाले प्लान में कुल 600GB डाटा मिलता है. वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 365 दिनों तक चलता है. वॉयस कॉलिंग के लिए इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इस प्लान में डेली 100 SMS फ्री मिलते हैं. हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 Kbps तक गिर जाती है. इस प्लान में अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ फ्री PRBT मिलता (30 दिनों के लिए) है और लोकधुन कंटेंट (30 दिनों के लिए) + EROS NOW Entertainment (30 दिनों के लिए) मिलता है.

बीएसएनएल 2399 रुपये का प्लान

इस प्लान में कुल 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिडेट कॉल्स, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं. प्लान में 30 दिनों के लिए फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन, 30 दिनों के लिए ईआरओएस नाउ एंटरटेनमेंट सर्विस का फ्री एक्सेस और लोकधुन का 30 दिन का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान में रोज का खर्च 7 रुपये से भी कम है.

बीएसएनएल 2999 रुपये का प्लान

इस प्लान में कुल 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा, अनलिमिडेट कॉल्स, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं. इस प्लान में रोज का खर्च लगभग 8.21 रुपये है.

 

 

 

 

 

#bsnl #airtel #jio #vodafone #idea #g #india #telecom #trending #jiophone #vi #vivo #technews #technology #mobile #oppo #tamil #belikekaipulla #audi #mumbai #apple #wifi #internet #network #data #bmw #broadband #samsung #likeforlike #aircel

Leave Your Comment

Click to reload image