व्यापार

"Vivo Y17s भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स"

 

Vivo Y17s भारत में लॉन्च हो गया है. कुछ दिनों पहले इसे सिंगापुर में पेश किया गया था. अब स्मार्टफोन ने भारत में भी एंट्री ले ली है. भारतीय बाजार में Vivo Y Series के कई स्मार्टफोन्स आते हैं और उन्हें काफी पसंद किया जाता है. अब कंपनी बजट रेंज में एक और स्मार्टफोन Vivo Y17s लेकर आई है. इसमें 128GB तक स्टोरेज दिया गया है. स्मार्टफोन दो स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन में आया है. आइये, स्मार्टफोन की कीमत और सभी फीचर्स जानते हैं.

Vivo Y17s price

वीवो वाई17एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये है. जबकि 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. Vivo के इस फोन को फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और वीवो इंडिया के ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा. हैंडसेट को पार्टनर रिटेल स्टोर से लिया जा सकता है. फोन को ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है.

Vivo Y17s features and specifications

Vivo Y17s में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. यह 720 x 1612 पिक्सल का HD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है. डिस्‍प्‍ले में 60Hz रिफ्रेश रेट है और पीक ब्राइटनैस 840 निट्स है. Vivo Y17s में 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है. साथ में 2 मेगापिक्‍सल का बोकेह लेंस भी है. फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा लगाया गया है.

Y17s में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है. यह 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Vivo Y17s में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर लगाया गया है. यह 4 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्‍टोरेज से लैस है. एसडी कार्ड की मदद से फोन के स्‍टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. Y17s एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर कंपनी के फनटच ओएस 13 की लेयर है.

अन्‍य खूबियों की बात करें, तो फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. हालांकि यह 5जी स्‍मार्टफोन नहीं है. अगर आप 5जी डिवाइस लेना चाहते हैं तो इस कीमत में बाकी ऑप्‍शंस पर गौर फरमा सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

#vivoindia #pro #vivov #vivox #vivo #oneplus #vivoy #g #photography #series #india #mobile #mobilephotography #vivos #technews #instagram #realme #vivographer #smartphone #oppo #instagood #vivonex #vivomobile #iqoo #tech #oppoindia #nature #vivoz #technology #oneplusindia

Leave Your Comment

Click to reload image