व्यापार

"Vivo ने भारत में Vivo V29 और V29 Pro स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की, कीमतें 40,000 रुपये से कम"

 

 

जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज को 4 अक्टूबर यानी आज के दिन भारत में लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन पेश किए है, जिसमें Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन शामिल है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 4500mAh की बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इस सीरीज की कीमत 40000 रुपये से कम होगी. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Vivo V29 को 2 वेरिएंट में लाया गया है. 8GB+128GB मॉडल के दाम 32,999 रुपये हैं. 12GB+256GB मॉडल 36,999 रुपये का है. इसे हिमालयन ब्लू, मैजेस्टिक रेड और स्पेस ब्लैक कलर्स में लाया गया है.

वहीं, Vivo V29 Pro के शुरुआती दाम 8GB+256GB मॉडल के लिए 39,999 रुपये हैं. 12GB+256GB मॉडल 42,999 रुपये का है. इसे हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर्स में लिया जा सकेगा। Vivo V29 Pro की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी. यह 10 अक्‍टूबर से सेल के लिए आएगा.

Vivo V29 को 17 अक्‍टूबर से सेल के लिए लाया जाएगा. दोनों ही फोन्‍स वीवो की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और ऑफलाइन स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध होंगे. एचडीएफसी और एसबीआई कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी पर इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट मिलेगा. ऑफलाइन खरीदारी पर भी छूट दी जाएगी.

Vivo V29 और Vivo V29 pro Specifications

Vivo V29 Pro और V29 स्मार्टफोन इलिगेंट 3D बार्डरलेस कर्व्ड डिजाइन दी गई है. फोन 55 डिग्री एंगल कर्व डिस्प्ले दिया गया है. वीवो V29 का वजन 186 ग्राम है. वीवो V29 Pro का वजन 188 ग्राम है. दोनों डिवाइस में 6.78 इंच 1.5K 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है। फोन HDR10+ सर्टिफिकेशन्स के साथ आते हैं. Vivo V29 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP OIS नाइट कैमरा दिया गया है. इसमें 2x प्रो पोर्टेट लेंस दिया गया है. फोन में प्रोफेशनल DSLR लाइक पोर्टेट दिया गया है. साथ ही 50MP Eye AF सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Vivo V29 में 50MP OIS नाइट कैमरा मिल जाता है. इसमें 8MP वाइड एंगल लेंस दिया गया है. साथ ही 50MP Eye AF सेल्फी कैमरा दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन में 4600mAh की बड़ी बैटरी के साथ 80W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. V29 Pro में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है, जबकि vivo V29 में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर सपोर्ट मिलता है. दोनों डिवाइस FunTouch OS 13 पर काम करती हैं.

 

 

 

 

 

#vivoindia #pro #vivov #vivox #vivo #oneplus #vivoy #g #photography #series #india #mobile #mobilephotography #vivos #technews #instagram #realme #vivographer #smartphone #oppo #instagood #vivonex #vivomobile #iqoo #tech #oppoindia #nature #vivoz #technology #oneplusindia

Leave Your Comment

Click to reload image