व्यापार

"हुंडई वरना: इंडिया की पहली 5 स्टार सुरक्षित कार, सभी मॉडल्स में 6 एयरबैग के साथ"

 

सुरक्षित गाड़ियां पसंद करने वाले ज्यादातर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए हुंडई इंडिया, अपने पोर्टफोलियो में मौजूद सभी 13 मॉडल्स की बिक्री 6 एयरबैग के साथ करेगी, जिसमें बेस वेरिएंट्स भी शामिल होंगे. जबकि ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों के टॉप मॉडल्स में 6 एयरबैग ऑफर करती हैं. जिसके चलते हुंडई ऐसा करने वाली पहली ऑटोमेकर होगी, जो लो-एंड मॉडल को भी स्टैंडर्ड कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश करेगी.

Hyundai Verna को मिली 5 स्टार रेटिंग

इंडिया में सेफ कारों का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है. अब हुंडई वरना भी देश की सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हो गई है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. यह हुंडई की भारत में बिकने वाली पहली कार है जो 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है. जिस मॉडल का टेस्ट हुआ है वो मेड-इन-इंडिया है. इसमें 6 एयरबैग, ESC, रियर ISOFIX माउंट और सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. देश में सेफ कारों को लेकर जागरूकता बढ़ी है. नई कार खरीदते समय लोग सेफ्टी फीचर्स पर काफी ध्यान देने लगे हैं. इसलिए कार कंपनियां भी अब सेफ कार बनाने लगी हैं. ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में कई इंडियन कारों को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. सेफर कार फॉर इंडिया प्रोग्राम के तहत टेस्ट हुई ये सबसे नई कारों में से एक है.

Hyundai Verna Price

इंडियन मार्केट में हुंडई वरना की एक्स-शोरूम कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू होती है. मिड-साइज सिडैन सेगमेंट में वरना के अलावा Skoda Slavia और Volkswagen Virtus को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. वैसे से तो ये तीनों कार 5 स्टार रेटिंग वाली हैं, लेकिन स्लाविया और विर्टस अडल्ट सवारियों की प्रोटेक्शन के लिए थोड़ी बेहतर हैं.

10 कार में जोड़े जाएंगे ये सेफ्टी फीचर्स

6 एयरबैग के अलावा, कार में 3 प्वाइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर को भी अनिवार्य करना का फैसला किया है. इसके अलावा 10 Hyundai Cars में हिल-स्टार्ट असिस्ट्स कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी टेस्ट को भी स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर देने का प्लान है.

कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग का कहना है कि भारत एक युवा देश है और युवाओं को कार में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और टेक्नोलॉजी की डिमांड रहती है. इसी के चलते कंपनी अपने कई मॉडल्स में ADAS फीचर लेकर आ रही है. गर्ग का कहना है कि Verna के 45 फीसदी ग्राहकों ने ADAS फीचर की मांग की थी.

 

 

 

 

 

#hyundai #i #toyota #kia #honda #hyundaii #ford #bmw #n #nissan #cars #kdm #car #chevrolet #audi #mazda #mercedes #nperformance #volkswagen #carsofinstagram #renault #mitsubishi #veloster #kdmnation #fiat #genesis #kdmsociety #suzuki #jeep #hb

Leave Your Comment

Click to reload image