व्यापार

"Samsung ने लॉन्च की नई Galaxy S23 FE: कीमत, फीचर्स, और अन्य जानकारी"

 


 

Samsung ने अपनी नई डिवाइसेज को लॉन्च कर दिया है. ये नई डिवाइसेज Fan Edition के तहत पेश की गई हैं. इनमें Galaxy S23 FE, Galaxy Tab S9 FE, S9 FE+ और Galaxy Buds FE शामिल हैं. Galaxy S23 FE की बात करें तो इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एमोलेड डिस्प्ले, 50MP हाई-रेजोल्यूशन लेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Samsung Galaxy S23 FE Price

कंपनी ने इस फोन को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया है. इसे आप 49,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे. हालांकि, इसकी कीमत 59,999 रुपये है, लेकिन इस पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है. इसकी सेल 5 अक्टूबर से शुरू होगी. इसे आप अपकमिंग सेल में खरीद सकेंगे. इस फोन को आप मिंट, क्रीम, ग्रेफाइट, पर्पल इंडिगो और Tangerine कलर में खरीद सकेंगे.

Samsung Galaxy S23 FE features

Screen : 

इस सैमसंग स्मार्टफोन में 6.4 इंच की डायनामिक फुल-एचडी प्लस एमोलेड 2X डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.

Chipset : 

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1/ एक्सीनॉस 2200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. प्रोसेसर अलग-अलग क्षेत्र के लिए इनमें से अलग-अलग हो सकता है.

Camera setup : 

फोन के पिछले हिस्से में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है, फ्रंट कैमरा डाउनग्रेड कर दिया गया है, याद दिला दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 FE में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया था.

Battery capacity : 

25 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है. दावा किया गया है कि फोन केवल 30 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है.

Connectivity : 

फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.3, वाई-फाई, एनएफसी और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
 
 
 
 
 
#samsung #iphone #apple #xiaomi #oppo #s #plus #vivo #huawei #smartphone #android #samsungs #pro #realme #photography #mobile #samsunggalaxy #technology #galaxys #oneplus #lg #tech #redmi #a #nokia #samsunga #instagram #ultra #asus #note

 

Leave Your Comment

Click to reload image