व्यापार

"Xiaomi ने लॉन्च किया MiTu Children’s Phone Watch U1 Pro: जानें कीमत और विशेषताएं"

 

 

मशहूर टेक गैजेट निर्माता कंपनी शाओमी ने वियरेबल सेगमेंट में बच्चों के लिए एक स्पेशल स्मार्टवॉच MiTu Children’s Phone Watch U1 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस स्पेशल स्मार्टवॉच को ऐसे कई खास फीचर्स से लैस किया है जो इससे पहले आपको दूसरे स्मार्टवॉच में नहीं देखने को मिली होगी। आइए जानते है इस अनोखी स्मार्टवॉच की कीमत और खासियत।

Xiaomi ने अपनी इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को कई खास फीचर्स से लैस किया गया है। जैसे इस वॉच को वीडियो कॉलिंग फीचर के साथ लाया गया है, जिसकी मदद से यूजर वीडियो कॉल भी कर सकता है। इसके अलावा इसे डिक्शनरी फीचर से भी लैस किया गया है, जिसकी मदद से सवालों के जवाब भी पाया जा सकता है। ये फीचर्स बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ डेली लाइफ में भी बेहद कारगर साबित होंगे।

Xiaomi MiTu children’s watch U1 Pro स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स

Xiaomi MiTu children’s watch U1 Pro की कीमत की बात करें तो इसे कंपनी ने 999 युआन यानि कि, लगभग 11,300 रुपये में पेश किया है। जिसे येलो कलर में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल इस चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है। इस वॉच की जल्द ही अन्य बाजारों में भी एंट्री हो सकती है।

Xiaomi MiTu children’s watch U1 Pro स्मार्टवॉच के फीचर्स

शाओमी ने इस स्मार्टवॉच में बिल्ट इन XiaoAI फीचर भी शामिल किया है, इसके साथ ही इसमें WeChat, QQ जैसे ऐप्स का भी यूजर को सपोर्ट मिल रहा है।आपको बता दें, यह वॉच वीडियो और वॉयस कॉल दोनों को ही सपोर्ट करने में सक्षम है। वहीं इसमें AliPay पेमेंट सिस्टम का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे यह पेमेंट करने के भी काम में आ सकती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 950mAh बैटरी शामिल की गई है।

वीडियो कॉलिंग और एनसाइक्लोपीडिया का मिलेगा सपोर्ट

शाओमी ने MiTu children’s watch U1 Pro स्मार्टवॉच को वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे से लैस किया है, कंपनी का कहना है कि, यह 20 मीटर तक पानी में भी खराब नहीं होगी। इसके अलावा यह एनसाइक्लोपीडिया सपोर्ट के साथ आ रही है। जिसकी मदद से इस वॉच में सवालों के जवाब भी ढूंढे जा सकते हैं। इसके साथ ही इंग्लिश और चीनी भाषाओं के लिए वॉयस ट्रांसलेशन फीचर के साथ डिक्शनरी सर्च भी किया जा सकता है। सबसे खास बात इस स्मार्टवॉच में 4 जीबी रैम मिल रही है। यह वॉच 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आ रही है। 

 

 

 

 

 

#xiaomi #samsung #iphone #pro #oppo #redmi #redminote #mi #vivo #apple #realme #huawei #smartphone #note #android #s #photography #a #oneplus #asus #xiaomimi #nokia #plus #mobile #miband #tech #technology #t #motorola #instagram

Leave Your Comment

Click to reload image