व्यापार

"महिंद्रा ने XUV400, XUV300 और Bolero पर नवंबर में भारी छूट की घोषणा की"

 

 

महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय SUVs पर नवंबर महीने के लिए भारी छूट की घोषणा की है. कंपनी अपनी XUV400, XUV300 और Bolero रेंज पर कैश डिस्काउंट और एक्सेसरीज़ सहित अन्य लाभ दे रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Mahindra XUV400 पर 3.5 लाख रुपये तक के ऑफर्स, Mahindra XUV300 पर 1.2 लाख रुपये तक के ऑफर्स, Mahindra Bolero पर 70,000 रुपये तक के ऑफर्स और Mahindra Bolero Neo पर 50,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं.

महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक के टॉप-स्पेक EL वेरिएंट पर 3.5 लाख रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है. नवंबर 2023 में खरीदार लोअर-स्पेक EC ट्रिम पर 1.5 लाख रुपये तक की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं. EL ट्रिम में 39.4kWh बैटरी पैक है और एक बार चार्ज करने पर 456km की रेंज मिल सकती है. वहीं, EC ट्रिम में 34.5kWh बैटरी है और 375km की रेंज है.

महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा बोलेरो पर नवंबर 2023 में 70,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. B6 ऑप्शनल ट्रिम पर 70,000 रुपये तक की छूट है, जबकि B6 और B4 ट्रिम पर क्रमशः 35,000 रुपये और 50,000 रुपये तक की छूट है. कंपनी टॉप-स्पेक बोलेरो नियो N10 और N10 ऑप्शनल पर भी 50,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं.

महिंद्रा XUV300

महिंद्रा XUV300 के टॉप-स्पेक वेरिएंट पर 1.2 लाख रुपये तक के ऑफर्स हैं. कंपनी 95,000 रुपये तक की नकद छूट और 25,000 रुपये की एक्सेसरीज़ दे रही है. ग्राहक W6 ट्रिम पर 80,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं, जिसमें 55,000 रुपये की नकद छूट और 25,000 रुपये के एक्सेसरीज़ शामिल हैं. SUV को तीन इंजन विकल्पों- 1.2L टर्बो पेट्रोल (110bhp), 1.2L टर्बो पेट्रोल (130bhp) और 1.5L टर्बो डीजल (117bhp) के साथ पेश किया जाता है.

 

 

 

 

 

 

 

#mahindra #x #thar #mahindrathar #jeep #offroad #xuv #scorpio #cars #mahindrascorpio #mahindraadventure #india #mahindraxuv #fortuner #car #jeeplife #offroading #ford #bolero #toyota #mahindrabolero #tata #suv #instagram #modified #thargarh #jatt #carsofinstagram #punjab #mahindrajeep

Leave Your Comment

Click to reload image