व्यापार

"Poco C65: कीमत, स्पेसिफिकेशन, और और स्मार्टफोन की विशेषताएँ"

 

 

पोको ने अपने यूजर्स के लिए बजट स्मार्टफोन Poco C65 लॉन्च कर दिया है. मालूम हो कि इस फोन को लाए जाने की चर्चा पिछले कुछ दिनों से चल रही थी. वहीं कंपनी ने आधिकारिक जानकारी के साथ फोन की लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशन को लेकर टीजर जारी किए थे. पोको ने अपने ग्राहकों के लिए Poco C65 फोन को 10 हजार से कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. आइए जल्दी से पोको के न्यूली लॉन्च्ड फोन की खूबियों पर एक नजर डाले लें.

POCO C65 specifications

पोको सी65 मे 6.74 इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.6:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. पोको के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 12nm प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए 1000MHz ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU मिलता है. Poco C65 में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो रियर में डिवाइस 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा कैरी करता है. साथ में 2 सेंसर और हैं. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. पोको के इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ कंपनी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे रही है. यह MIUI 14 पर रन करता है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में USB-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक WiFi, NFC, और Bluetooth भी दिया गया है.

POCO C65 price

पोको सी65 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 129 डॉलर (करीब 10,725 रुपये) में लॉन्च किया गया है. वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 149 डॉलर (करीब 12,400 रुपये) है. हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है. अर्ली बर्ड सेल में इन दोनों वेरियंट को डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.

 

 

 

 

 

 

 

#pocophone #xiaomi #pro #samsung #pocof #redmi #realme #pocox #poco #iphone #oppo #vivo #redminote #pocophonef #mi #note #smartphone #pocom #android #g #huawei #lite #oneplus #photography #galaxys #infinix #apple #nokia #jualbelihpsecond #samsungpurwokerto

Leave Your Comment

Click to reload image