व्यापार

"सोनालिका ट्रैक्टर्स का मार्केट शेयर बढ़ा, खरीद पर किसानों को मिलेगा सोना-चांदी का इनाम"

 

 

सोनालिका के ट्रैक्टर के इंजन काफी मजबूत माने जाते हैं और इसलिए ये इनको हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर नाम दिया गया है. ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर-1 ब्रांड सोनालिका के हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर की सेल बढ़ रही है. कंपनी के मुताबिक अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक सोनालिका का 15% मार्केट शेयर रहा है. सोनालिका ने मार्केट शेयर में अपना भागीदारी बढ़ाई है और घरेलू ट्रैक्टर मार्केट में अपनी बढ़त बनाई है. सोनालिका ने इस साल अक्टूबर के महीने तक 18,002 ट्रैक्टर बेचे हैं जो अब तक की सबसे ज्यादा सेल है.

सोनालिका ट्रैक्टर खरीदने मिलेगा सोना-चांदी

19 नवंबर तक सोनालिका की डीलरशिप पर ऑफर चल रहा है. इस दौरान किसान कोई भी ट्रैक्टर खरीदते हैं या डिलीवरी लेते हैं तो उनको सोने या चांदी के सिक्के मिलेंगे. इस ऑफर के लिए ट्रैक्टर खरीदने वाले 7- 7 किसानों का चयन किया जाएगा और फिर लकी ड्रॉ से इनाम की घोषणा होगी.

पहले लकी विनर को 5 ग्राम का सोने का सिक्का मिलेगा, दूसरे लकी विनर को 50 ग्राम का चांदी का सिक्का और तीसरे लकी विनर 25 ग्राम का चांदी का सिक्का मिलेगा. इसके अलावा बचे हुए बाकी 4 किसानों को भी 10-10 ग्राम के चांदी के सिक्के मिलेंगे.

इस स्कीम में सोना और चांदी जीतने वालों के नामों की घोषणा अलग अलग डीलरशिप पर अलग अलग तारीखों में होगी. जो किसान जिस डीलरशिप से ट्रैक्टर खरीद रहे हैं वहां पर इस डील की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

 

 

 

 

 

 

#diwali #india #festival #happydiwali #love #diwaligifts #diwalidecorations #diwalidecor #instagram #diwalivibes #bhfyp #fashion #instagood #homedecor #mumbai #photography #festiveseason #art #deepavali #indianfestival #navratri #festivevibes #celebration #diya #diwalihampers #diwalicelebration #rangoli #indian #handmade #festive

Leave Your Comment

Click to reload image