छत्तीसगढ़
"छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: 3 बजे तक 70 सीटों पर मतदान का आंकड़ा - धमतरी में सबसे अधिक मतदान, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में सबसे कम"
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (chhattisgarh election 2023 voting) के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान जारी है. सुबह 8 से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं. इस बीच निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 70 सीटों में 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें से धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है. वहीं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में सबसे कम मतदान हुआ है.
देखिये 3 बजे तक के वोटिंग के जिलेवार आंकड़े
- बालोद- 63.41
- बलौदाबाजार – भाटापारा – 58.69
- बलरामपुर- 62.20
- बेमेतरा – 58.41
- बिलासपुर – 46.81
- धमतरी – 65.32
- दुर्ग – 52.07
- गरियाबंद- 57.65
- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 45.39
- जांजगीर-चांपा- 50.88
- जशपुर- 60.05
- कोरबा – 53.27
- कोरिया- 62.46
- महासमुंद- 62.18
- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 53.86
- मुंगेली- 52.84
- रायगढ़- 60.18
- रायपुर- 46.89
- सक्ति – 49.10
- सारंगढ़-बिलाईगढ़- 59.28
- सूरजपुर- 63.02
- सरगुजा- 57.24
"छत्तीसगढ़ की जनता जानती है किस पर भरोसा करना है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस को दें वोट और बढ़ाएं गौरव"
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता का पिछले पांच बरसों में न केवल आत्मगौरव बढ़ा है बल्कि राजनीतिक चेतना भी बढ़ी है। उन्होंने कहा है कि अब छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि किस पर भरोसा करना है और कौन गारंटी के रूप में चुनावी जुमला फेंक रहा है। कांग्रेस की सरकार ने पिछले पांच साल में जो काम किए हैं, यह चुनाव उसी पर जनमत संग्रह है और हमें विश्वास है कि इसमें हम खरे उतरेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारे नेता राहुल गांधी जी की मंशानुरुप कांग्रेस की सरकार ने वादा पूरा करने की शुरुआत शपथ ग्रहण के दो घंटे के भीतर ही कर दी थी और किसानों का कर्ज माफ़ किया था। इसके बाद 2500 रुपए में धान ख़रीदी से लेकर बेरोज़गारी भत्ता देने तक बहुत से ऐसे काम किए जिनसे जनता को भरोसा हुआ कि कांग्रेस वादे से अधिक देती है। उन्होंने कहा है कि पिछले पांच वर्षों में किसानों, मज़दूरों, आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनता की जेबों में पिछले पांच साल में पौने दो लाख करोड़ रुपए गए हैं। और इसका असर यह हुआ है कि प्रदेश में न केवल संपन्नता बढ़ी और 40 लाख लोग ग़रीबी रेखा से बाहर निकले। बल्कि प्रदेश में कारोबार और उद्योग भी फले फूले हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि दूसरी ओर भाजपा है जिसने प्रदेश की जनता के साथ धोखा ही किया। न किसानों को वादे के मुताबिक 2100 रुपए कीमत दी और न हर साल 300 रुपए का बोनस दिया. उन्होंने न हर आदिवासी परिवार को रोज़गार दिया और न उन्हें सुरक्षा दी। उन्होंने कहा है कि 15 साल के भाजपा शासनकाल में छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सल और गरीब प्रदेश के रूप में ही थी और कांग्रेस की सरकार ने सफलता पूर्वक इस पहचान को बदला है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पांच साल में ये फ़र्क पड़ा है कि अब छत्तीसगढ़ को माता कौशल्या की भूमि, राम वन गमन पथ, आदिवासी नृत्य महोत्सव और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को भाजपा के शासनकाल में भुला दिया गया था और अब हर छत्तीसगढ़वासी आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ अपनी संस्कृति और परंपरा पर गर्व करता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कल जब जनता वोट करेगी तो उसे अवश्य याद रहेगा कि छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाने वाली कांग्रेस को वोट देना है। हम आश्वस्त हैं कि जनता हमें पूरा आशीर्वाद देगी और एक बार फिर प्रदेश में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।
"भाजपा सरकार किसानों के कल्याण और उनके जीवन-स्तर में सुधार लाने के संकल्पों पूरा करने में पहले दिन से प्रतिबद्ध रहेगी: विजय बघेल"
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक व सांसद विजय बघेल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करके भाजपा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है, जो प्रदेश के लाखों किसानों के कल्याण और उनके जीवन-स्तर में सुधार लाने के अपने संकल्पों पर पहले दिन से ही अमल करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। श्री बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही 'कृषक उन्नति योजना' के तहत प्रदेश के किसानों का धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल खरीदा जाएगा। दो साल के बकाया बोनस का भुगतान भी 25 दिसंबर को श्रद्धेय अटलजी के जन्मदिवस पर किया जाएगा।
भाजपा सांसद श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार के कुशासन के चलते प्रदेश के 700 किसानों को आत्महत्या करनी पड़ी। गौठानों में 1300 करोड़ रुपए का घोटाला तो किया ही, गोबर में घोटाला करके कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया। इसी प्रकार भूपेश सरकार ने लाखो किसानों को 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के लाभ से वंचित रखा। श्री बघेल ने कहा कि दिसम्बर में भाजपा सरकार बनते ही किसानों को उनकी बेची गई उपज का पूरा भुगतान बिना लंबी कतारों के एक ही किश्त में किया जाएगा और इसके लिए हर पंचायत भवन में बैंकों के नकदी आहरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। धान खरीदी से पहले ही बारदाने की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार 'दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना' अमल में लाकर भाजपा सरकार प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहयता भाजपा सरकार प्रदान करेगी। श्री बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार 150 करोड़ रुपए का 'कृषि इनपुट मूल्य स्थिरीकरण कोष' बनाकर खाद व कीटनाशकों की कीमतों में उतार-चढ़ाव नहीं होने देगी। प्रदेश के किसानों के स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए भाजपा सरकार हर वक्त प्रतिबद्ध रहेगी। श्री बघेल ने अपील की कि प्रदेश के किसान अपनी बेहतरी, खुशहाली और समृद्धि के लिए भाजपा के पक्ष में शत-प्रतिशत मतदान कर भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाएँ।
"छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू"
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पांचवें विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की शेष 70 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया है।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू अपने गृहग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यामिक स्कूल ग्राम पंचायत पाऊवारा में सुबह 8 बजे बूथ क्रमांक 206 में अपना मतदान किया।
ताम्रध्वज साहू ने सबसे अपील कि है मतदान अवश्य करें और अपना आशीर्वाद प्रदान करें। उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों, महिलाओं और आम जनता के लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी रही है। कांग्रेस ने जो वादा किया था उसे निभाया। और इस बार भी जो आपसे वादा किया है कि उन्हें निश्चित ही पूरा करेंगे। इसलिए आप सभी लोग मतदान अवश्य करें और पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में भरोसे की सरकार पुनः बनाये।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने वोट डाला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव छत्तीसगढ़ लोरमी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। इस सीट पर अरुण साव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू मैदान में हैं।
वहीं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इसमें एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 4,250 शहरी, 14,556 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनके अतिरिक्त 27 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। 9,424 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी।
मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की 100 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं। स्थानीय पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के कुल एक लाख से अधिक जवान मोर्चे पर तैनात रहेंगे। मतदान से पहले सुबह साढ़े पांच बजे सभी मतदान केंद्रों पर माकपोल होगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
"भाजपा की सरकार बनते ही पूरे होंगे वादे: अरुण साव, दिसंबर में दिवाली होगी, जनता को मिलेंगी कई सौगातें"
18 लाख आवास, हर विवाहित महिला को 1 हजार 500 रु में सिलेंडर, किसानों को प्रति एकड़ 65100 एक मुश्त, 10 लाख तक का इलाज दिसंबर से मिलने लगेगा: अरुण साव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि दिसंबर का महीना छत्तीसगढ़ वासियों के लिए कई सौगातें लेकर आ रहा है। भाजपा की सरकार बनते ही, दिसंबर महीने में 3 दिसंबर को हम 18 लाख आवास के लिए राशि जारी करेंगे और गरीब को आशियाना देना सुनिश्चित करेंगे।
दूसरा काम होगा छत्तीसगढ़ के युवाओं को न्याय देना। पीएससी परीक्षा में छत्तीसगढ़ के युवाओं का हक मारते हुए, इस कांग्रेस ने अपने चहतों को उपकृत किया है और इन घोटालों की तुरंत जांच कर दोषियों को सजा देंगे।
25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन, सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को 2 साल का बोनस देंगे। छत्तीसगढ़ के धान बेचने वाले प्रत्येक किसान को 65100 रु प्रति एकड़ एक मुश्त सीधा किसानों के खाते में डालेंगे।
छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 प्रति माह देने का संकल्प पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ की महिलाओं को ₹500 में सिलेंडर मिलने लगेगा।
युवाओं को 2.5 लाख नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, और नियमतीकरण एवं कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं के निपटारे के लिए कमेटी का गठन कर दिया जाएगा। दिसंबर महीने में ही जनता को 10 लाख का मुफ्त इलाज मिलने लग जाएगा।
2024 नए वर्ष में नई उमंग के साथ छत्तीसगढ़ वासी हमारे हृदय के मान बिंदु प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे। छत्तीसगढ़ के नागरिकों को भाजपा रामलला दर्शन यात्रा पर ले जाएगी।
"आरंग: जेपी नड्डा ने भाजपा प्रत्याशी गुरू खुशवंत साहेब के पक्ष में चुनाव प्रचार किया, भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी पर उठाएं निशाना"
आरंग : बुधवार को आरंग नगर पालिका में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन हुआ। जेपी नड्डा ने आरंग विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी गुरू खुशवंत साहेब के पक्ष मे आम जनता से संबोधित करते हुए कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है। तब से चारों ओर से लूट खसोट और कमीशनखोरी हो रही हैं। ऐसी भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेकना होगा। और पुनः एक बार आरंग सहित पूरे प्रदेश में भाजपा के विधायक चुनकर भाजपा की सरकार बनानी होगी।
वहीं सांसद सुनील सोनी ने आम जनता से बातचीत करते हुए कहा पिछले 5 सालों से लगातार प्रदेश में भ्रष्टचार और कमिश्नखोरी हो रही है। ऐसी सरकार को छत्तीसगढ़ से भगाना होगा।
वहीं भाजपा प्रत्याशी खुशवंत गुरु ने कहा जब से शिव कुमार डहरिया आरंग विधानसभा सीट के विधायक चुने गए हैं। तब से वो धर्म नगरी आरंग से गांधी नगरी आरंग बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
आरंग नगर पालिका में जेपी नड्डा के साथ सांसद सुनील सोनी , संजय शुक्ला , पूर्व विधायक नवीन मारकंडे , भाजपा प्रत्याशी खुशवंत गुरु, पूर्व विधायक संजय ढीढ़ी, श्याम नारंग समेत भाजपा के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
"छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा के समर्थन में प्रचार करते हुए वादों की बौछार की, कांग्रेस पर उठाएं निशाना"
बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बलौदाबाजार पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा के पक्ष में प्रचार कर वोट मांगने की अपील की. इस दौरान असम के सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं कई चुनावी वादों का जिक्र करते हुए भाजपा को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा, भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. माताओं और बहनों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. किसानों को धान का मूल्य के साथ 2 साल का रुका बोनस मिलेगा. छत्तीसगढ़ में भाजपा के आते ही युवाओं को 1 लाख सरकारी नौकरी मिलेगी.
आगे हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, भाजपा का शासन होगा तो देश में रामलला का मंदिर बनेगा. कांग्रेस के शासन में किसी ने भी रामलला का मंदिर बनाने में ध्यान नहीं दिया.सरकार बनेगी सबको रामलला का दर्शन करवाएंगे. मोदी जी ने धारा 370 हटाया
भूपेश बघेल बोलते हैं मोदी जी झूठे हैं, पर उन्होंने जो वादा किया था वो पूरा किया क्या.
हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ में नक्सली और कांग्रेस के बीच साठगांठ है, इसलिए नक्सलवाद खत्म नहीं हो रहा है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि, सरकार बनी तो 5 साल में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. मोदी जी जो बोलते हैं करके दिखाते हैं. हमारा वादा है, छत्तीसगढ़ के माताओं और बहनों के एकाउंट में हर माह 1 हजार रुपये डाला जाएगा.
हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि, छत्तीसगढ़ के गरीब आवास योजना को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छीना है.
भूपेश बघेल कहते हैं, भरोसा करो तुमने तो आवास योजना वापस कर दिया तो भरोसा कैसे करें. भाजपा की सरकार गरीबों को आवास देगी. मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है तो हमें छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार बनाना है. यदि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनाती है तो मोदी जी 400 सीट से जीतेंगे. भूपेश बघेल और शैलेष नितिन त्रिवेदी को महादेव माफ नहीं करेंगे.
नरेंद्र मोदी जी किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं, चाहे वह भूपेश बघेल हो या शैलेष नितिन त्रिवेदी हो. गड़बड़ी करेंगे तो छोड़ेंगे नहीं.
"रायपुर: चुनावी माहौल में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए रायपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च"
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के दौरान लोगों में कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा बरकरार रखने के लिए रायपुर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला.
जिला दण्डाधिकारी रायपुर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रायपुर एनआर साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर लखन पटले सहित प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी/कर्मचारियों की 2 अलग – अलग टीमों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला.
पुलिस लाईन से शुरू हुआ प्रारंभ फ्लैग मार्च धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, जयस्तंभ चौक, मौदहापारा, फाफाडीह चौक, वॉल्टेयर लाईन अंडर ब्रिज, गुढ़ियारी पड़ाव, भारत माता चौक, रामनगर चौक, दिशा कॉलेज, मोहबा बाजार, एन.आई.टी. गेट, डंगनिया बाजार, अनुपम गार्डन, चौबे कॉलोनी, अग्रसेन चौक, लाखेनगर चौक, पुरानी बस्ती, मठपारा, नया बस स्टैण्ड पहुंची.
इसके बाद नमस्ते चौक, देवेन्द्र नगर मण्डी, मण्डी गेट तिराहा, एक्सप्रेस वे, अवंति बाई चौक, व्ही.आई.पी टर्निंग विधानसभा रोड, अशोका रतन, अनुपम नगर चौक, खम्हारडीह थाना चौक, अवंति विहार, तेलीबांधा चौक, कटोरा तालाब, नेताजी होटल, राजेन्द्र नगर अंडरब्रिज, केनाल रोड, कमलविहार चौक, बोरियाखुर्द, संतोषी नगर चौक, सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा से पुलिस लाइन में समाप्त हुआ.
"राहुल गांधी का बेमेतरा दौरा: 'फिर से सिग्नेचर करना पड़ेगा, फिर से कर्जा माफ करना पड़ेगा' का इशारा"
रायपुर: राहुल गांधी ने बुधवार को बेमेतरा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बातों ही बातों में बड़ा इशारा किया. जिसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एक बार फिर भूपेश बघेल ही बनेंगे. राहुल ने मंच से कहा कि ‘आपको फिर से सिग्नेचर करना पड़ेगा, फिर से कर्जा माफ करना पड़ेगा’.
राहुल गांधी ने मंच से सीएम भूपेश बघेल से कहा कि आपको याद होगा मैनें आपसे कहा था कि पहला निर्णय, चीफ मिनिस्टर का पहला सिग्नेचर किसान के कर्जा माफी के फाइल पर जाएगा. आपने अपना हस्ताक्षर उस फाइल पर किया और लाखों किसानों को फायदा हुआ, छत्तीसगढ़ को फायदा हुआ. मैं फिर से स्टेज से कह रहा हूं आपको फिर से सिग्नेचर करना पड़ेगा, फिर से कर्जा माफ करना पड़ेगा.
बता दें कि राहुल गांधी बुधवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. बेमेतरा के अलावा उन्होंने बलौदाबाजार में भी जनसभा को संबोधित किया. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया. इस बीच उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में दो-तीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाएंगे. जिससे छत्तीसगढ़ का किसान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना उत्पाद बेच पाएगा.
"छत्तीसगढ़ चुनाव: अमित शाह का बड़ा बयान, बताया कांग्रेस का 'सूपड़ा साफ', भूपेश सरकार को लेकर कई आरोप"
बेमेतरा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसमें उन्होंने कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का दावा करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया है. पहले चरण में भूपेश काका का सूपड़ा साफ हो रहा है. बुधवार को साजा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू के समर्थन में आहूत विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए शाह ने हुंकार भरी कि बिरनपुर में नृशंस हत्या के शिकार हुए भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है और हम अपराधियों को हर हाल में सजा दिलाकर रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री शाह ने मां बमलेश्वरी, मां खल्लारी, मां चंद्रहासिनी और मां दंतेश्वरी को प्रणाम कर और आदिवासी जनजतीय गौरव दिवस के मौके पर भगवान बिरसा मुंडा को उनके जन्म दिवस पर नमन करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ में कमल खिलने वाला है, भाजपा की सरकार बनने वाली है. सट्टेबाज भी अब कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार करने वाली यह भूपेश सरकार जा रही है. साजा विधानसभा क्षेत्र में हमारे ईश्वर साहू एक प्रत्याशी ही नहीं हैं, बल्कि ईश्वर साहू प्रतीक हैं न्याय की लड़ाई के. भूपेश काका के राज में बिरनपुर में सांप्रदायिक तत्वों ने भाई ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू को नोच-नोचकर मार डाला. बाद में भूपेश काका के लोग वहां पर ईश्वर साहू के पास चेक और नौकरी लेकर गए और कहा कि आप न्याय की मांग मत करो, लेकिन ईश्वर साहू ने इतनी गरीबी में भी कहा कि मुझे नौकरी और पैसा नहीं चाहिए, मुझे मेरे बेटे के लिए न्याय चाहिए. भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है, किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं है. सांप्रदायिक तत्वों के लिए वोट बैंक की शरण में भूपेश बघेल गए हैं. छत्तीसगढ़ में न जाने कितने भुनेश्वर साहू शहीद हो गए हैं, मगर आपके माथे पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार का समय अब समाप्त हो गया है, उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भुनेश्वर साहू की हत्या करने वाले हर एक व्यक्ति को चुन-चुनकर भाजपा की सरकार सलाखों के पीछे डालेगी.
अमित शाह ने कहा कि भूपेश कका के राज में बेमेतरा लव जेहाद का एक केंद्र बन गया है. साहू समाज, लोधी समाज और गोंड समाज की बेटियां इनके निशाने पर हैं और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है. इस सरकार को कौन जगा सकता है? उसको प्रदेश और साजा-बेमेतरा की जनता ही जगा सकती है. शाह ने अपील की कि 17 नवंबर को मतदान के दूसरे चरण में उलटफेर कर दो, भूपेश सरकार की जगह कमल फूल की सरकार ला दो, भाजपा का वादा है कि यह लव जिहाद चलाने की किसी की हिम्मत नहीं होगी. भूपेश सरकार ने दुर्ग संभाग को बर्बाद करके रख दिया है. यह दुर्ग संभाग रमन सिंह सरकार के समय में शिक्षा का केंद्र बना हुआ था. पूरे छत्तीसगढ़ के युवा दुर्ग में शिक्षा के लिए आते थे. डॉ. रमन सिंह की सरकार ने शिक्षा का केंद्र बनाया और भूपेश सरकार ने शिक्षा के केंद्र को सट्टे का केंद्र बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनने वाली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि एक लाख सरकारी पदों पर एक साथ सीधी भर्ती करने का काम भाजपा की सरकार करेगी. छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है, यह माता कौशल्या मायका है. अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए कि नहीं बनना चाहिए? कांग्रेस पार्टी 70 वर्षों से राम मंदिर को लटका रही थी, अटका रही थी, भटका रही थी. पीएम मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. राहुल गांधी 2014 से 19 तक हमें बहुत परेशान करते रहे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे. इसलिए साजा वालों के सामने राहुल गांधी सुन लें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. सभी छत्तीसगढ़ वालों को भाजपा सरकार अयोध्या में श्री राम मंदिर का दर्शन कराएगी.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा समाज का अपमान करने का काम किया है. 70 साल से आजादी मिली है, पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता नहीं दी. हमारा साहू समाज, कुर्मी समाज, कई सारे पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता देने का काम कांग्रेस पार्टी ने नहीं किया. पीएम मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया है. पहली बार देश को जनजाति समाज का राष्ट्रपति देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में 27 मंत्री पिछड़ा समाज से हैं, 303 सांसदों में करीब 100 सांसद पिछड़ा समाज से हैं, 1358 विधायकों में 27 प्रतिशत विधायक पिछड़ा समाज से हैं और राहुल बाबा ओबीसी समाज को गाली देने का काम करते हैं। शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने नीट की परीक्षा में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा समाज को दिया, केंद्रीय सैनिक स्कूलों में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा समाज को दिया और पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों के डिसटीब्यूशन को 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा समाज को दिया गया. आईआईटी के अंदर ओबीसी के छात्रों को 1 लाख रुपए ग्रांट देने का काम भाजपा ने किया है.
अमित शाह ने प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भूपेश कका ने शराबबंदी का वादा किया था, शराबबंदी नहीं की, उल्टे एक्साइज घोटाले में 5000 करोड रुपए डकार गए. भाजपा ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ की हर माता को 500 रुपए में 5 साल तक गैस का सिलेंडर देने का काम भाजपा की सरकार करेगी, हर विवाहित महिला को हर साल 12,000 रुपए भाजपा की सरकार देगी. उन्होंने सभी महतारियों से निवेदन किया कि भाजपा के कार्यकर्ता फॉर्म भरा रहे हैं. फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करा लेना. अब यह भूपेश कका भी कह रहे हैं कि हम भी देंगे, जिनकी खुद की गारंटी नहीं है, उसकी गारंटी का कोई मतलब है क्या? भाजपा का घोषणा पत्र नरेंद्र मोदी की गारंटी है. हमने जो कहा है, हम वही करेंगे. रेडी टू ईट में स्व-सहायता समूहों को मान्यता देंगे और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देंगे. शाह ने ने कटाक्ष करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री प्री-पेड मुख्यमंत्री हैं, जितनी घूस दोगे, उतना ही काम करेंगे, वरना नहीं करेंगे. पूरे छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का कलेक्शन मास्टर और एटीएम बनाने के काम भूपेश कका ने किया है. उन्होंने प्रदेश में हुए घोटालों की श्रृंखला का जिक्र कर कहा कि 6600 करोड़ का पीडीएस घोटाला, 5000 करोड़ का महादेव एप घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन में घोटाला, डीएफ में 700 करोड़ का घोटाला, आदिवासियों का पैसा खाने का घोटाला, 267 एसटी-एससी युवाओं की भर्ती में घोटाला कांग्रेस सरकार ने इन पाँच सालों में किए हैं और तो और, पूरे देशभर में किसी ने गाय के गोबर में घोटाला नहीं किया, लेकिन भूपेश कका ने गौठान घोटाले में गाय के गोबर को भी नहीं छोड़ा. इसमें भी भ्रष्टाचार कर हजारों करोड रुपए भूपेश कका डकार गए हैं. भाजपा का वादा है, जो पैसा खा गए हैं, उनको उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा करेगी. गरीबों की पाई-पाई उनसे वसूलेंगे और गरीब के एकाउंट में, माताओं-बहनों के एकाउंट में डालेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में हजारों करोड़ का घोटाला करने वालों को माफ नहीं किया जा सकता. यहां 15 साल तक भाजपा की सरकार थी. रमन सिंह को चावल वाले बाबा के नाम से जानते थे, हमने हर गरीब को खाना खिलाया, हर आदिवासी के चरण में चरण पादुका पहनाई, छत्तीसगढ़ को सीमेंट हब, एल्युमिनियम हब, इस्पात हब, शिक्षा हब बनाने का काम रमन सरकार ने किया. धान खरीदी को लेकर कांग्रेस के दुष्प्रचार पर शाह ने कहा कि कांग्रेसी धान-धान कर रहे हैं. 27 सौ रुपए में धान खरीदते हैं, जिसमें से 2200 रुपए मोदी सरकार का है. सिर्फ 500 रुपए जोड़कर वह गोल-गोल बात करते हैं. हमारी मोदी गारंटी है कि हर किसान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए में भाजपा की सरकार खरीदेगी. 5500 रुपए में तेंदूपत्ता खरीदेगी और 4500 बोनस और 15 दिन की गारंटी भाजपा ने आदिवासी भाई बहनों के लिए दी है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे. सारे राज्य के बीच यह स्पर्धा पीएम मोदी ने शुरू की है. इसमें छत्तीसगढ़ पीछे नहीं रहेगा. जब हमारी सरकार थी, तब मनरेगा में डेढ़ सौ दिन का रोजगार देने वाला एकमात्र राज्य छत्तीसगढ़ रहा है. मजदूरी करने वाली बहनों को मातृत्व अवकाश देने वाला सबसे पहला राज्य छत्तीसगढ़ है. पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत मातृशक्ति को आरक्षण देने वाले राज्य छत्तीसगढ़ है, नगरीय निकाय में आरक्षण देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है. भूपेश बघेल ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को करप्शन का गढ़ बनाने का काम किया है. शाह ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि आपका वोट सिर्फ भाजपा की सरकार ही नहीं बनाएगा, बल्कि आपका एक वोट भाई भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने का काम करेगा, यह तुष्टीकरण की राजनीति को सबक सिखाने का काम करेगा.
वहीं, साजा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके (साहू के) बेटे भुवनेश्वर साहू की हत्या आठ माह पूर्व दूसरे समुदाय के लोगों की ओर से कर दी गई. वह शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने गुहार नहीं सुनी. कांग्रेस का कोई भी मंत्री, विधायक या नेता मेरे घर नहीं आए, बल्कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और भाजपा के लोग दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हुए और आंसू पोंछने का काम किया. साहू ने कहा कि इस मामले में तुष्टीकरण, जातिवाद की राजनीति करने वाली और भाई को भाई से लड़ाने वाली कांग्रेस के लोग मुझे सांत्वना देने के बजाय उन्हें खरीदने के लिए 10 लाख रुपये का चेक और सरकारी नौकरी का ऑफर देने घर आए, लेकिन उन्होंने कांग्रेसियों का ऑफर अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यदि वह इसे मान लेते तो प्रदेश में ऐसे कई भुनेश्वर साहू मौत की नींद सुला दिए जाते. साहू ने कहा, ‘मेरी निष्ठा और ईमानदारी और मेरे दर्द को दिल्ली सरकार में बैठे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समझा और कहा कि ईश्वर तुमको इंसाफ मिलेगा. साजा विधानसभा क्षेत्र की जनता इंसाफ दिलाएगी.’ आज कांग्रेसी भाजपा के झंडे को हटा रहे हैं, दीवार में भाजपा के प्रचार के स्लोगन को मिटा रहे हैं. आज की सभा में आने से साजा की जनता को रोकने का कुत्सित प्रयास किया है. भाजपा की सभा में पैसों के कराण भीड़ नहीं आती. कांग्रेस के लोग साजा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के झंडे हटा सकते हैं. दीवार से भाजपा के स्लोगन हटा सकते हैं, लेकिन जनता के दिलों में छपे भाजपा के कमल निशान को कैसे मिटाएंगे?
इस दौरान साजा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व जनपद सदस्य, कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेश सचिव व साजा विस प्रभारी और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. रामावतार लोधी ने कांग्रेस की रीति-नीति और भूपेश सरकार के आतंकराज व अत्याचार से त्रस्त होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने माला और भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उन्हें भाजपा की सदस्यता प्रदान की. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी, जिला प्रभारी लन साहू, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, रवींद्र राय समेत भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
"छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों के बीच, दूसरे चरण के मतदान के लिए सामाग्री का वितरण आज; सुरक्षा के तगड़े इंतजाम"
रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसके लिए आज चुनाव सामाग्री का वितरण किया जाएगा. शहर के BTI ग्राउंड और सेजबहार में सामाग्री का वितरण किया जाना है. सामग्री वितरण केन्द्रों तक पहुंचने के लिए बस की सुविधा की गई है. सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान दल बीटीआई ग्राउंड, सेजबहार और तिल्दा से बूथ के लिए रवाना होंगे.
17 नवंबर को प्रदेश की 70 विधानसभा में चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. रायपुर पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए कांस्टेबल और जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
सुरक्षा के लिहाज के पुलिस और आर्मी के जवानों की तैनाती भी की गई है. मतदान के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे. जिले में सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स की 37 कंपनियां भी तैनात रहेंगी. साथ ही 65 पेट्रोलिंग पार्टी शहर का निरीक्षण करेंगी. वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों की विशेष निगरानी की जाएगी.
प्रत्याशियों का डोर-टू-डोर प्रचार
इधर सार्वजनिक मंचो से चुनाव-प्रचार रुकने के बाद प्रत्याशी आज डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. बाहर से आए नेताओं का क्षेत्र में रहना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. वाहनों पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं शराब दुकानें भी बंद रहेंगी.
"वोटर टर्नआउट एप से प्राप्त होगी 17 नवंबर के मतदान का अद्यतित जानकारी: राज्य, जिला, और विधानसभा क्षेत्रवार वोटर टर्नआउट का लें अपडेट"
रायपुर: भारत निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप्लीकेशन ‘वोटर टर्नआउट एप’ के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 17 नवंबर को मतदान प्रतिशत की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से अनुमानित वोटर टर्नआउट को रियल टाइम में देखना बहुत आसान हो गया है। वोटर टर्नआउट एप में मतदान के दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वोटर टर्नआउट की जानकारी प्रदर्शित की जाती है।
वोटर टर्नआउट एप नागरिकों को संचयी (Cumulative) वोटर टर्नआउट के साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग अनुमानित संचयी मतदाता प्रतिशत की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। निर्वाचन में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने और मतदान के दिन वोटर टर्नआउट की त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
वोटर टर्नआउट एप को प्रत्येक राज्य के लिए अनुमानित वोटर टर्नआउट दिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसका प्रयोग जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर तक किया जा सकता है। मतदान के दिन इस पर राज्यवार, जिलेवार और विधानसभाक्षेत्रवार वोटर टर्नआउट का अपडेट देखा जा सकता है।
"मतदान दिवस: छत्तीसगढ़ में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित, औद्योगिक तथा व्यावसायिक संस्थानों के कर्मचारियों को भी मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश"
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए द्वितीय चरण में मतदान के लिए मतदान दिवस 17 नवंबर को संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत द्वितीय चरण के लिए 17 नवंबर 2023 को संबंधित 70 विधानसभा क्षेत्रों में सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त निजी संस्थानों,औद्योगिक तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अधिकारी तथा कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिए जाने का निर्देश जारी किया गया है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्रम विभाग ने विधानसभा निर्वाचन के लिए औद्योगिक, व्यावसायिक तथा अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश दिए जाने संबंधी आदेश जारी किया है। आदेश में उल्लेखित है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 151 की धारा 135 (ख) के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में संचालित औद्योगिक , व्यावसायिक तथा अन्य प्रतिष्ठान इस बात को सुनिश्चित करें कि मतदान दिवस पर कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिया जाए।
आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश तथा तेलंगाना जहां विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु मतदान तिथि क्रमशः 17 नवंबर तथा 30 नवंबर को नियत है, उक्त पड़ोसी राज्य के बहुत से मतदाता जो छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों / दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार/व्यवसाय में नियोजित हैं, ऐसे नियोजित/कार्यरत संबंधितों को भी उनके गृह राज्य के मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन दो-दो घंटे का अवकाश घोषित किया जाए तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी -बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाए। मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिकों अथवा कर्मचारियों चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हो या आकस्मिक श्रमिक हो उनको प्रदान किया जाएगा।
"मनसुख मांडविया: भाजपा सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में फिर दिवाली होगी, जनवरी में रामलला के दर्शन को लेकर जाएगी"
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ चुनाव सह प्रभारी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव में भाजपा की जीत की बुनियाद तैयार हो चुकी है। 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान में जनता छत्तीसगढ़ को कुशासन से मुक्त करने, विकास की बुलंद इमारत खड़ी करने आतुर है। छत्तीसगढ़ में अंधेरा छंट रहा है। सूरज निकलने वाला है। कमल खिलने वाला है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आज शाम चुनाव प्रचार थमने के पूर्व भाजपा का चुनाव प्रचार जनता को उसकी और राज्य की बेहतरी के हमारे संकल्प से परिचित कराने के लिए था कि छत्तीसगढ़ जिस भाजपा ने बनाया है, वही छत्तीसगढ़ राज्य को संवार सकती है। छत्तीसगढ़ के जन जन का जीवन स्तर ऊंचा उठा सकती है। हम अपने प्रयासों में सौ प्रतिशत सफल रहे हैं।
श्री मांडविया ने कहा कि भाजपा की चुनावी रणनीति सफल रही है। हम जनता के बीच, जनता के मुद्दे लेकर, जनता की आवाज बनकर पहुंचे। विगत दिनों भाजपा बस्तर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में मां दंतेश्वरी के आंगन से और छत्तीसगढ़ के दूसरे हिस्से जशपुर से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की अगुवाई में मां खुड़िया रानी देवी का आशीर्वाद लेकर परिवर्तन यात्रा निकाली थी। जिसे हमने रतनपुर में मां महामाया के चरणों में मोदी जी की गारंटी के रूप में समर्पित किया। उसे जिस प्रकार जनता का आशीर्वाद मिला उस परिवर्तन यात्रा में जिस प्रकार का जन सैलाब उमड़ा परिवर्तन यात्राएं समापन पर आते आते परिवर्तन की आंधी में बदल गई। भाजपा की चुनावी रणनीति अच्छे और सच्चे संकल्प के साथ जनता से जुड़ने की रही, जिसमें हम शत प्रतिशत सफल रहे हैं।
श्री मांडविया ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र मोदी जी की गारंटी- 2023 छत्तीसगढ़ के विकास और छत्तीसगढ़ की जनता के कल्याण का रोडमेप है। हमारा विजन उस राज्य के सम्पूर्ण विकास का है, जो राज्य हमने बनाया है। हमारे संकल्प पत्र ने हमारी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को अपनी तथाकथित गारंटियां और घोषणा पत्र बदलने मजबूर कर दिया। यह भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार की गारंटी है।
श्री मांडविया ने कहा कि 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनते ही पूरा दिसंबर माह भाजपा के लिए मोदी की गारंटी पूरा करने का होगा
3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनते हैं पहले कैबिनेट में 18 लाख आवास के लिए हम राशि जारी करेंगे और गरीब को आशियाना देना सुनिश्चित करेंगे
दूसरा काम करेंगे छत्तीसगढ़ के युवाओं को न्याय देंगे । पीएससी परीक्षा में छत्तीसगढ़ के युवाओं का हक मारते हुए इस कांग्रेस ने अपने चहतों को उपकृत किया है इन घोटाले की तुरंत जांच कर दोषियों को सजा देंगे
25 दिसंबर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन, सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को 2 साल का बोनस देंगे
छत्तीसगढ़ के धान बेचने वाले प्रत्येक किसान को 65100 रु प्रति एकड़ एक मुश्त सीधा किसानों के खाते में डालेंगे
छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 प्रति माह देने का संकल्प पूरा करेंगे
यह बीजेपी का संकल्प है मोदी जी की गारंटी है कि दिसंबर माह छत्तीसगढ़ वासियो के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा
विकास की जो रफ्तार 2018 में रुक गई है वह डबल इंजन की सरकार के ताकत से तेज गति से दौड़ेगी
और 2024 नए वर्ष में नई उमंग के साथ छत्तीसगढ़ वासी हमारे हृदय के मान बिंदु प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे । छत्तीसगढ़ के नागरिकों को भाजपा, रामलला दर्शन यात्रा पर ले जाएगी।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी जिनके नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है। मोदी जी ने छत्तीसगढ़ की आम गरीब जरूरतमंद जनता के जीवन स्तर उठाने के लिए लगातार केंद्र से सहायता भेज रही है और छत्तीसगढ़ की सरकार अपने अहम और आर्थिक दिवालियापन के कारण उसे आम जनता तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं। यह भी छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुकी है।
छत्तीसगढ़ में लगातार माननीय नरेंद्र मोदी जी की सभा में , अमित शाह जी की सभा में, योगी आदित्यनाथ जी की सभा में, हेमंत विश्व शर्मा जी की सभा में, राजनाथ जी की सभा में देश के सभी वरिष्ठ नेताओं की सभा में अपार जन समुदाय उमड़ा, लोगों ने जिस उत्साह के साथ इन नेताओं को सुना। वह करंट वह स्पार्क अद्भुत था। जनता सीधे दिल से भाजपा से जुड़ी। जनता का उत्साह बता रहा है कि उन्हें सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा है।
श्री मांडविया ने कहा कि अब यह तय हो गया है कि जिस प्रकार इस कांग्रेस सरकार ने 5 वर्ष में, बस्तर में, नारायणपुर में, कवर्धा में ,बिरनपुर में, सरगुजा में सनातन का अपमान किया है अवैध धर्मांतरण को बढ़ावा दिया है तुष्टिकरण की नीति अपनाई है। अपना पेट भरने के लिए हम सब के आराध्या महादेव के नाम का दुरुपयोग किया। जनता इस अपमान को भूलेगी नहीं और 17 तारीख को सरकार के खिलाफ वोट डालेगी।
यह आता है कि 17 तारीख को जनता इस भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ मतदान करेगी और तीन दिसंबर के बाद भाजपा की सरकार आते ही प्रदेश के युवा, महिला, किसान, कर्मचारी, व्यापारी, का संपूर्ण विकास होगा।
भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में जो मोदी की गारंटी दी है वह निश्चय ही पूरा करेगी क्योंकि भाजपा जो कहती है वह करती है ।
श्री मांडविया ने कांग्रेस की वादाख़िलाफियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनकी सरकार के खाते में एक भी उपलब्धियों दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भूपेश बघेल ने पूछा क्या तुम्हे याद है। तो छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है कि हां हमें याद है आपकी सरकार में वादाखिलाफी का अंबार और घोटालों का भंडार है। छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि कांग्रेस की सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। शराबबंदी, रोजगार, महिला पेंशन,मुफ्त गैस सिलेंडर, मुफ्त शिक्षा, बुजुर्ग पेंशन, नियमितीकरण कोई वादा पूरा नहीं किया। कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी की है।
श्री मांडविया ने कहा कि भ्रष्टाचार और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सारे घोटालों की फेहरिस्त जनता के पास है। अब महादेव के नाम पर भी घोटाला सामने आ गया है। 508 का नंबर किसका है, यह बच्चा बच्चा जानता है। कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार ही होगा। कुछ और हो ही नहीं सकता। जहां कांग्रेस होगी, वहां विकास नहीं हो सकता। विकास और भ्रष्टाचार एक स्थान पर नहीं रह सकते। छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचारियों से मुक्ति और विकास चाहिए। यह भाजपा ही दे सकती है। जनता को इसका भरोसा है।
श्री मांडविया ने चुनाव के दौरान हुई टारगेट किलिंग के बारे में कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनता के बीच भय का माहौल पैदा करने का षड्यंत्र तो चुनाव के छह माह पहले ही शुरू हो गया था। हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं की टारगेट किलिंग हुई और चुनाव के दौरान मोहला मानपुर में बिरजू तेहराम व नारायणपुर में रतन दुबे को निशाना बनाया गया। यह छत्तीसगढ़ की जनता ने देखा है कि चुनाव को प्रभावित करने किसने पर्दे के पीछे से हिंसा का मार्ग अपनाया। हमें अपने शहीद कार्यकर्ताओं पर गर्व है। छत्तीसगढ़ की जनता इनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाने देगी। हमारे परिवार के इन लोगों ने लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति दी है। भाजपा की सरकार आने पर नक्सलवाद का समूल नाश हो जाएगा।
श्री मांडविया ने कुछ अधिकारियों से कहा आप निष्पक्ष होकर कार्य करे बिना कारण भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान न करे। याद रखे 3 दिसम्बर को भाजपा आवत हे।
पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मीडिया संयोजक व प्रयागराज के विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, दीपक म्हस्के, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी और मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, सुरेंद्र पाटनी भी उपस्थित थे।
"पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के संकल्प पत्र पर की चर्चा, जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं दीं"
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज रायपुर में पत्रकारवार्ता कर पत्रकारों को संबोधित किया इस दौरान पूर्व सीएम ने बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए सभी को जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं दी इसके बाद उन्होंने सभी से आने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने की अपील की खास कर फर्स्ट टाइम वोटर्स से उन्होंने आग्रह किया कि मतदान जरूर करें।
इसके साथ ही पूर्व सीएम ने भाजपा के संकल्प पत्र पर चर्चा करते हुए संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) के प्रमुख वादों को बताया आदिवासी कल्याण के लिए भाजपा के संकल्प की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा करेंगे। संग्रहण के दिनों में बढ़ोत्तरी कर 15 दिन करेंगे और अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4500 रुपए का बोनस देंगे, इसके साथ ही हमारे आदिवासी साथियों के पैरों में कांटे न चुभें इसके लिए चरण पादुका योजना को फिर शुरु करेंगे।
साथ ही भाजपा की सरकार बनते ही फड़ मुंशीयों को कमीशन के अतिरिक्त 25 हजार रूपए वार्षिक मानदेय प्रदान करेंगे और प्रत्येक जनजातीय परिवार को आजीविका में बढ़ोतरी हेतु 2 बकरियां देंगे।
इसके अलावा जनजाति कल्याण हेतु 5 लाख वनाधिकार पट्टे वितरित करेंगे तथा देव गुड़ी का बजट बढ़ाएंगे और 5 लाख रुपये तक की अनुदान सहायता प्रदान कर राज्य में सभी देव गुड़ियों को मजबूत करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में ही 18 लाख आवास के लिए हम राशि जारी करेंगे।
दूसरा काम, भाजपा की सरकार बनते ही सीजीपीएससी घोटाले के दोषियों पर कड़ी करवाई करेंगे इसके साथ ही शासन में रिक्त पदों पर 2 वर्ष में भर्ती करके युवाओं को रोजगार देंगे तथा छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के तहत प्रदेश में युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगे।
इसके अलावा पूर्व सीएम ने किसानों की चर्चा करते हुए कहा कि 25 दिसंबर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती “सुशासन दिवस” के अवसर पर किसानों को 2 साल का बोनस देंगे। इसके साथ ही धान खरीदी भी 3100 रुपए प्रति क्विंटल में 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ होगी जिसमें 65,100 रु. प्रति एकड़ एकमुश्त सीधा किसानों के खाते में डाले जायेंगे।
महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा का संकल्प बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर विवाहित महिला के लिए महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 प्रतिमाह के हिसाब से साल में ₹12000 रुपए उनके खाते में जमा करने का निर्णय लिया जाएगा।
इसके साथ ही यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गारंटी है कि प्रदेश के गरीब परिवार की महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।
रेडी-टू-ईट का जो काम कांग्रेस ने महिला स्व सहायता समूहों से छीना है उसे वापिस देना भी मोदी जी की गारंटी है।
कर्मचारी कल्याण की दिशा में भाजपा के संकल्प को बताते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि
छत्तीसगढ़ की शासकीय सेवाओं में समर्पित कर्मचारियों के लिए भाजपा ने यह गारंटी दी है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हम पंचायत सचिवों को नियमित करेंगे और उनका बकाया एरियर पीपीएफ में जोड़ा जाएगा।
इसके साथ ही भाजपा की सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले DA के सामान DA देगी।
साथ ही मितानिन कर्मचारियों की मासिक मानदेय राशि में 50% की वृद्धि करेंगे तथा उन्हें पर्याप्त स्वास्थ्य संबंधी उपकरण प्रदान करेंगे।
इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो चुका है, सभी सर्वे बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनने वाली है।
आगे पूर्व सीएम ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में पिछले 5 साल में कांग्रेस की सरकार ने 15000 करोड़ रुपए का घोटाला किया है जिसमें मुख्यमंत्री और सचिवालय सहित पूरी कांग्रेस सरकार लिप्त है, यह बड़ी डकैती है, 40% अवैध शराब इस सरकार ने बेची है।
साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 5 साल पहले महिलाओं को 500 रुपए देने का वादा किया और 5 साल सरकार में रहने के बाद भी पूरा नहीं किया, इसके साथ ही इन्होंने शराबबंदी का वादा किया था, 10 लाख युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, किसानों को दो साल का बोनस देने का वादा किया था, कर्मचारियों को स्थाई करने का वादा किया था ये सभी वादे पूरे नहीं किए, गंगाजल की कसम खाने के बाद इस कसम को कांग्रेस ने इतनी बार तोड़ा है कि अब जनता कैसे विश्वास कर सकती है।
"भाजपा नेता रिकेश सेन का खुलासा: अमित शाह तक पहुंचता था रमन राज का भ्रष्टाचार, ईडी से की जाए जांच की मांग"
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि
- भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में 15 सालों तक सरकार थी।
- रमन राज में 1 लाख करोड़ घोटाला हुआ था इस बारे में हम अनेकों बार बता चुके है। हमारे आरोपों की पुष्टि रिकेश सेन के खुलासे से हुई है। 15 सालों में छत्तीसगढ़ को भाजपा का चारागाह बना दिया गया था। रमन सरकार के समय भ्रष्टाचार का पैसा अमित शाह, स्व. जेटली जैसे नेताओं को भी जाता था।
- भाजपा के छोटे-बड़े नेता नागपुर, लखनऊ और दिल्ली से आकर छत्तीसगढ़ की संपदा में लूट खसोट मचाकर रखे थे।
- अपनी सरकार को बचाये रखने के लिये तत्कालीन भाजपाई सत्ताधीशों ने भाजपा के बड़े नेताओं के इस लूट में पूरा सहयोग दिया। दोनों हाथों से छत्तीसगढ़ की संपदा को अपने नेताओं पर लुटाया।
- रमन सिंह, उनके मंत्रियों ने 15 सालों में 1 लाख करोड़ का घोटाला किया था। छत्तीसगढ़ में रमन राज में 36,000 करोड़ के नान घोटाला, अगस्ता और पनामा घोटाला, डीकेएस घोटाला, प्रियदर्शिनी सहकारी बैंक घोटाला, ई-टेंडरिंग घोटाला, घटिया मोबाइल खरीदी घोटाला, मच्छरदानी घोटाला, गुणवत्ताहीन एक्सप्रेस-वे, अनुपयोगी स्काईवॉक घोटाला, 6000 करोड़ का चिटफंड घोटाला, रमन के 4700 करोड़ के शराब घोटाला, 1667 करोड़ के गौशाला घोटाला सहित एक लाख करोड़ से ज्यादा के भ्रष्टाचार के आरोप रमन सिंह पर है। रमन सरकार के दौरान इतने घोटाला हुआ, अकूत काली कमाई किया कि देश के बैंक छोटे पड़ गए रमन सिंह के मेडिकल स्टोर के पता पर अभिषाक सिंह को पनामा में खाता खुलवाना पड़ा था। उसने वीडियो में कैश हैंडल के रूप में भाजपा के अनेक नेताओं का नाम भी लिया है।
- रमन सरकार के दौरान हुये घोटालों का पैसा दिल्ली, लखनऊ, नागपुर और गुजरात जाता था। भाजपा के नेता रिकेश सेन जो वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी है, वे एक वीडियों में खुद बता रहे कि कैसे तत्कालीन मुख्यमंत्री की पत्नी वीणा सिंह पैसे लेती थी? कैसे अमित शाह और तत्कालीन स्व. नेता अरुण जेटली तक लूट का पैसा पहुंचाया जाता था?
- यह खुलासा भाजपा का नेता कर रहा कोई गुमनाम आदमी राह चलते नहीं कर रहा। ईडी, आईटी, इस मामले की जांच का साहस क्यों नहीं दिखाती?
- एक मुख्यमंत्री पर कथित बयान जो बाद में कोर्ट में बदल भी गया। ईडी प्रेस नोट जारी करके आरोप लगा सकती है तो फिर इस मामले में तो खुला वह रिकेश सेन बोल रहा इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही?
- 36,000 करोड़ के नान घोटाला, चिटफंड घोटाला, पनामा पेपर की जांच के लिये मुख्यमंत्री ने ईडी के डायरेक्टर को पत्र लिख चुके है। केंद्र ईडी उसकी जांच क्यों नहीं कर रही है? जांच इसलिये नहीं हो रही कि लूट के सबको हिस्सा मिला है।
- 5 साल से छत्तीसगढ़ को लूट नहीं पा रहे तो तिलमिला रहे गलत आरोप लगा रहे। मालिक अडानी के हित पूरे नहीं हो रहे तो मुख्यमंत्री की छवि खराब कर रहे।
- कांग्रेस मांग करती है कि रिकेश सेन के वीडियो के आधार पर ईडी, अमित शाह, वीणा सिंह, रमन सिंह से पूछताछ करें।
"हिमंत बिस्वा सरमा: 'कांग्रेस ने वादे नहीं पूरे किए, छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनेगी'"
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा का प्रचार के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम हिमंत बिस्वा ने कांग्रेस के गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा पर कहा कि 2018 का वादा निभाया नहीं. जो 500 नहीं दे सकता है वह सालाना 15 हजार रुपये कैसे दे पाएगा.
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र निकाल दिया है तो सीएम भूपेश बघेल नर्वस हो गए हैं. दीपावली के दिन उन्होंने महिलाओं को सलाना 15000 रुपये देने की घोषणा की. 2018 में बोले थे 500 रुपये महीना महिलाओं को देंगे, 2018 का वादा निभाया नहीं. जो 500 नहीं दे सकता है, वह सालाना 15 हजार रुपये कैसे दे पाएगा? कांग्रेस सरकार में बौखलाहट दिख रही है. सबको पता चल गया है अब इनकी कहानी खत्म हो चुकी है. सरकार बीजेपी का बनने वाला है. 100% नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी. कांग्रेस सरकार बैक फुट में आ चुकी है.
ढाई साल के सीएम थे भूपेश बघेल फिर ढाई साल का एक्सटेंशन कैसे मिला? एग्रीमेंट क्या हुआ? पहले ताम्रध्वज साहू का नाम चारों ओर चल रहा था पीच से पहले उनको बाहर किया. ढाई साल का कुर्सी संभाल आगे का ढाई साल एक्सटेंशन हो गया, बिना कुछ लेनदेन के हो गया. बार-बार घोटाला कर रहे हैं कोयला से दारू से बाबा भोलेनाथ तक. अपने लिए जो किया वह किया लेकिन दिल्ली में कितना भेजे? दिल्ली का रुपया देश में कहां-कहां लगा, यह पूरा हिसाब आपको देना पड़ेगा चुनाव में जनता के सामने देना पड़ेगा.
कांग्रेस का आरोप हिमंत बिस्वा सरमा धर्म के नाम पर लड़ा कर जाते है, इसपर सरमा ने कहा कि सनातन का जयगान करना मेरा काम है. जब भी मुझे मौका मिलता है चुनाव हो, शादी हो, पर्व हो व्यक्तिगत संबंध हो दो शब्द में सनातन के बारे में बोल कर जाता हूं. सनातन के बारे में बोलना देश में गुण है. यहां नहीं बोलूं तो पाकिस्तान या बांग्लादेश में बोलूं क्या?
कांग्रेस की घोषणाओं पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पूरा बीजेपी को नकल करने की कोशिश कर रहे हैं. पहले से हमको कॉपी कर रहे हैं. हम बोले 3100 धान का देंगे उन्होंने 3200 कर दिया. आनन फानन में महिलाओं को 15 हजार देने की घोषणा की. ओरिजिनल से कॉपी बड़ा होता है.
सीएम भूपेश बघेल के चेहरे को लेकर हिमंत बिस्वा ने कहा कि पहले भूपेश बघेल का चेहरा हटाया कांग्रेस के नाम का इस्तेमाल हुआ. उसी दिन पता चल गया था कि एग्जिट पोल ओपिनियन पोल कांग्रेस के भी हाथ में आ चुका है कि अब चुनाव भूपेश के चेहरे में नहीं होगा. इसलिए बघेल का चेहरा हटाया अब किसका हटेगा.
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha