छत्तीसगढ़
"मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ, 12 वैकल्पिक दस्तावेजों का उपयोग मतदान के लिए अब संभव"
रायपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए हैं। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।
प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावालियों में पंजीकृत हैं, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।
"छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: भूपेश बघेल ने कांग्रेस के लिए घोषणा पत्र जारी किया, किसानों, युवाओं, और महिलाओं के लिए दिए बड़े वादे"
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सीएम भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं को फोकस किया गया है. रायपुर में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे.
घोषणा पत्र में 3200 रुपए में प्रति क्विंटल धान खरीदने, किसानों का कर्जमाफ करने, केजी टू पीजी तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की गई है. इसके अलावा कांग्रेस ने साढ़े 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास देने की भी बड़ी घोषणा की है.
कांग्रेस की घोषणा पत्र के बड़े वादे
- किसानों का कर्ज माफी
- ₹3200 प्रति क्विंटल में धान खरीदी
- 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
- 200 यूनिट बिजली फ्री
- सभी सरकारी स्कूल कॉलेज में KG लेकर PG तक मुक्त शिक्षा
- तेंदूपत्ते का प्रति बोरा ₹6000 और ₹4000 सालाना बोनस भी
- भूमिहीनों को मिलेंगे ₹10000 प्रतिवर्ष
- गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी
- साढ़े 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास
- लघु वनोंपज की MSP पर मिलेंगे अतिरिक्त ₹10 प्रति किलो
- अब 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज
- दुर्घटनाओं पर मुफ्त इलाज
- तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा
- परिवहन व्यववसायी के होंगे कर और कर्ज माफ
- 700 रीपा का होगा निर्माण
- अब सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल
- स्व सहायता समूह का भी होगा कर्ज माफ
- जातिगत जनगणना कराई जाएगी युवाओं को उद्योग वेबसाइट में 50% सब्सिडी
- अंत्योष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध
जाने 2018 में कांग्रेस ने क्या की थी घोषणाएं –
- कांग्रेस सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों का ऋण माफी.
- घरेलू बिजली बिल की दर को आधा करना.
- शहरी और ग्रामीण परिवारों को आवास सुरक्षा.
- सभी वर्ग के लोगों को 1 रुपए प्रति किलो की दर से प्रतिमाह 35 किलो चावल.
- राजीव मित्र योजना के तहत 10 लाख बेरोजगार युवाओं को मासिक अनुदान.
- शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए 50 हजार शिक्षकों की भर्ती.
- लघु वनोपज की एमएसपी तय करने, तेंदूपत्ता श्रमिकों को 4 हजार रुपए प्रति बोरा बोनस.
- वर्ग तीन व चार के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने और पुलिस परिवारों के पेंशन में वृद्धि.
"छत्तीसगढ़ में भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या: सीएम भूपेश बघेल द्वारा सियासत गरमाई गई"
रायपुर: नारायणपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या पर सियासत गरमा गई है. नक्सलियों से सांठगांठ के आरोप पर सीएम बघेल का बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने हत्या को लेकर कहा, पहले भी कहा था कि NIA से जांच कर लीजिए. भारत सरकार को चिट्ठी भी लिखी गई, लेकिन उनको सिर्फ राजनीति करना है.
आगे भूपेश बघेल ने कहा, जिला स्तर के पदाधिकारी की मृत्यु हुई है. पूरी परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं. हमारे फोर्स के दबाव के चलते नक्सली पीछे हटे हैं. कहीं छुट-पुट घटनाएं हो रही हैं, इससे इंकार नहीं किया जाता. पहले और अब की स्थिति में जमीन आसमान का फर्क है.
बदनाम करने की साजिश पर भूपेश बघेल ने कहा, जांच होगी तो पता चलेगा. लेकिन हो सकता है षड्यंत्र हो, इससे इंकार नहीं किया जा सकता.
वहीं घोषणा पत्र को लेकर भी भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. भूपेश बघेल ने कहा, सभी विधानसभाओं में हमने आम सभा की, जनता से मुलाकात की. जो गारंटी हमने दिया है, वह हम पूरा करेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर पूरा भरोसा है. भाजपा के गारंटी की कोई गारंटी नहीं है, पहले भी उन्होंने सभी को ठगने का काम किया है.
योगी आदित्यनाथ द्वारा कबीरधाम में हिंदुत्व के मुद्दे पर दिए गए बयान को लेकर भी भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने कहा, आदित्यनाथ जी अपने नाम के आगे योगी लिखते हैं और एक आसन ठीक से कर नहीं पाते. आसन कर लें फिर योगी कहलाएं और फिर बात करें. जो उत्तर प्रदेश में हो रहा है, वह छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहा. गौमाता के भक्त बनते हैं,
वहां किसान अपने धान 1200 में बेच रहे हैं, पहले उनकी स्थिति सुधार लें.
पीएम मोदी ने गरीबों को एक जाति बताया था. जिसको लेकर भूपेश बघेल ने कहा, एक तरफ वह कहते हैं एक ही जाति गरीब की. दूसरी ओर पिछड़ा वर्ग कैसे आ गए, अपने ही बात का खंडन कर रहे हैं. मोदी जी आजकल यू टर्न मारना शुरू कर दिए हैं.
केंद्र सरकार के इशारे पर ED षडयंत्र पूर्वक मुझे बदनाम कर रही है. यदि आप किसी को बदनाम करेंगे तो आपका पतन निश्चित है. जातिगत जनगणना से पता चलेगा आधुनिक युग में कौन पीछे रह गया, तब तो योजना बनाएंगे.
भाजपा के तीन दिवाली वाले बयान पर सीएम बघेल ने तंज कसते हुए कहा, ये तो पांचवा कुंभ भी शुरू किए थे. हमारे धर्म ग्रंथों में चार ही कुंभ के उल्लेख हैं. दीपावली एक ही होती है, जो हमारे शास्त्रों में लिखा है. ये शास्त्रों से बाहर जाकर काम कर रहे. यह दिवाली नहीं मनाएंगे यह दिवालियापन है. छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं किया केवल एक ही टारगेट है भूपेश बघेल को गाली दो. बूथ के कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री तक एक सूत्री कार्यक्रम, भूपेश बघेल को गाली दो.
स्मृति ईरानी के चाय बनाने पर सीएम बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा, उनके पास कोई और काम नहीं रह गया.
1200 वाला गैस सिलेंडर है या 400 वाला? कौन से सिलेंडर से बनाएंगे चाय ? पहले 400 था तो बड़ा महंगा था, अभी 900 वाले में बना रहे या 1200 वाले में.
"छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023: भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षकों का दौरा और दिशा-निर्देश"
रायपुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु नियुक्त विशेष प्रेक्षको के द्वारा प्रथम चरण के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर निर्वाचन संबंधी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। विशेष सामान्य प्रेक्षक श्री धर्मेन्द्र एस गंगवार (पूर्व आईएएस), विशेष व्यय प्रेक्षक श्री राजेश टुटेजा ( पूर्व आईआरएस) एवं पुलिस प्रेक्षक श्री अनिल कुमार शर्मा (पूर्व आईपीएस) ने राजनांदगाँव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, उत्तर बस्तर कांकेर तथा कोंडागांव जिलों का दौरा कर निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षको सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने संभाग एवं जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया और मतदान दिवस पर मतदाताओं द्वारा सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त विशेष प्रेक्षकों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने समीक्षा के दौरान सभी जिलों में सुगम और समावेशी निर्वाचन के लिए समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रलोभन एवं भयरहित मतदान सुनिश्चित करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुगम एवं समावेशी निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करें।
विशेष प्रेक्षक श्री धर्मेंद्र एस गंगवार , श्री राजेश टुटेजा एवं श्री अनिल कुमार शर्मा ने विगत दिवस राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का दौरा कर निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अति संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक सुरक्षा के इंतजाम करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि मतदाता निर्भीकतापूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। समीक्षा के दौरान सी-विजिल एवं आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों के निराकरण के बारे में भी जानकारी ली गई।
इसी कड़ी में आज विशेष प्रेक्षकगण उत्तर बस्तर कांकेर और कोंडागांव में चुनाव तैयारियों का निरीक्षण करने पहुँचे। समीक्षा के दौरान उन्होंने सुरक्षा उपायों, मतदान दलों की रवानगी तथा वापसी के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा इंतजामों को लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठकों में उन्होंने निर्वाचन आयोग की 'कोई मतदाता न छूटे' के ध्येय को पूरा करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियानों की जानकारी ली। उन्होंने एफएसटी, वीवीटी, एसएसटी, सी-विजिल, एमसीएमसी टीम, कंट्रोल रूम के कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षकों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी स्वीप कार्यक्रम में हुईं शामिल
मतदान हेतु रंगारंग सांस्कृतिक नृत्यों के साथ मेंहदी, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के आगामी निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक श्री धर्मेन्द्र एस गंगवार, विशेष पुलिस प्रेक्षक श्री अनिल कुमार शर्मा, विशेष व्यय प्रेक्षक श्री राजेश टुटेजा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले, आईजी एवं नोडल अधिकारी सीआरपीएफ श्री साकेत कुमार सिंह मतदाता जागरूकता हेतु कोंडागांव जिला मुख्यालय स्थित विकासनगर स्टेडियम में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी को शपथ दिलाई। सभी ने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
मतदान हेतु हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए सभी प्रेक्षक
कार्यक्रम में सभी प्रेक्षक शत-प्रतिशत मतदान अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए और सभी को 7 नवम्बर को मतदान करने की अपील की। प्रेक्षकों द्वारा जिले में संचालित मतदाता जागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा की गई। इस दौरान सभी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत आयोजित चित्रकला, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में कलाकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन किया तथा मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
पहले चरण के मतदान के लिए 5 नवंबर को थमेगा प्रचार
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा निवार्चन 2023 अंतर्गत प्रथम चरण में 7 नवम्बर मतदान तिथि वाले विधानसभा क्षेत्रों में रविवार 5 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान समय वाले विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार 5 नवम्बर को दोपहर तीन बजे तक और सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान समय वाले विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी 5 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार कर सकेंगे। मतदान समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा।
प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं जिनमें 198 पुरूष तथा 25 महिला हैं। प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। प्रथम चरण में निर्वाचन हेतु कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।
राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं।
7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक एक्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध-
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किसी भी तरह के एक्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा आज इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत आयोग द्वारा इस अवधि के दौरान एक्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण पर रोक लगाई गई है।
भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत 7 नवम्बर को सवेरे सात बजे से 30 नवम्बर की शाम साढ़े छह बजे तक की अवधि को एक्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर प्रतिबंधित अवधि के रूप में अधिसूचित किया है। इस अवधि में विधानसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एक्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार या किसी भी अन्य तरीके से प्रचार-प्रसार पर रोक रहेगी।
आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन पांच राज्यों में साधारण निर्वाचन एवं उप निर्वाचन में संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
"मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को किया शर्मसार, तत्काल इस्तीफा दे- बृजमोहन"
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने महादेव एप के प्रमोटर्स द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए दिए जाने पर कहा है कि भूपेश बघेल को मिलने वाले अपराध से अर्जित इस धन के तार कहीं-न-कहीं कांग्रेस आलाकमान से भी जुड़े हो सकते हैं। अगर कांग्रेस नेतृत्व में शर्म बाकी हो तो उसे मुख्यमंत्री बघेल से तुरंत इस्तीफा दिलवाना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि अपराध से अर्जित पैसे का उपयोग चुनाव में करने का पाप प्रदेश कांग्रेस और उसकी भूपेश सरकार कर रही है, इस पर चुनाव आयोग को भी संज्ञान लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। श्री अग्रवाल ने प्रश्न किया कि क्या चुनाव आयोग इस मामले में कांग्रेस को चुनावी प्रक्रिया से अलग करेगा?
भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने शनिवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय आहूत पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार और बदनाम करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। छत्तीसगढ़ियावाद का पाखंड रचकर छत्तीसगढ़ को बदनाम करने वाले मुख्यमंत्री बघेल को महादेव एप से 508 करोड़ रुपए दिए जाने का खुलासा होना बहुत शर्मनाक है। प्रदेश के लोगों को, युवाओं को सट्टा खिलाकर उन्हें सट्टे के दलदल में धकेलकर उससे लिए गए पैसों को चुनाव में लगाना बेहद आपराधिक षड्यंत्र है, लेकिन मुख्यमंत्री बघेल और कांग्रेस के नेताओं को इससे गुरेज नहीं है। शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुँचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी भी इस मामले पर जवाब दें। श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने (श्री अग्रवाल ने) तीन माह पूर्व ही महादेव एप के मामले में दुर्ग-भिलाई का ही कनेक्शन जुड़ने पर यह आशंका व्यक्त की थी कि आगे चलकर इसके तार सत्ता शीर्ष के गिरेबाँ तक पहुँचेंगे जो आज सच साबित हुई है। जब इस मामले की जाँच आगे बढ़ने लगी तो मुख्यमंत्री बघेल ने दिल्ली जाकर कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। अब तो यह सच भी प्रदेश को बताया जाना चाहिए कि क्या कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक महादेव एप की आपराधिक कमाई का हिस्सा पहुँच रहा था?
भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने सवाल किया कि क्या इसीलिए छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही सीबीआई को भूपेश सरकार ने बैन किया था? आखिर क्यों ईडी की कार्रवाई होते ही मुख्यमंत्री बघेल बिना किसी प्रकार की जांच किए सीधे आरोपियों के संरक्षण में खड़े हो जाते हैं। महादेव एप में ईडी के छापों में मुख्यमंत्री के सलाहकार की भूमिका भी सामने आई है। सभी मामलों में मुख्यमंत्री जी अभियुक्तों के संरक्षक बनकर खड़े हो गए। श्री अग्रवाल ने तथ्य रखते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को छत्तीसगढ़ में शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुँचाता था। शुभम सोनी के माध्यम से एक वॉइस मैसेज के माध्यम से असीम दास को यह आदेश दिया गया कि वह रायपुर जाए और बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसे दे। अभी दो दिन पहले 2 नवम्बर को होटल ट्राइटेन में असीम दास से सर्च में पैसा बरामद हुआ। इसी प्रकार अलग-अलग बैंक खातों से 15.50 करोड़ रुपए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉण्ड्रिंग एक्ट के तहत फ्रीज़ किया गया। श्री अग्रवाल ने कहा कि असीम दास ने अपने स्टेटमेंट में यह कुबूल किया है कि वह दुबई से आदेशानुसार रायपुर पहुँचा। उसे आदेश यह हुआ था कि कांग्रेस के चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दिया जाए। असीम दास ने यह कुबूल किया कि यह पैसा महादेव एप के इल्लीगल बेटिंग ऑपरेशन्स का पैसा है। असीम दास ने कुबूल किया कि शुभम सोनी महादेव ऑनलाइन बुक के टॉप लेवल मैनेजमेंट में शामिल हैं।
भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि यह तथ्य चौंका देने वाला है कि जिस शुभम सोनी के बारे में असीम दास ने स्टेटमेंट दिया है, जांच एजेंसियों के पास उस शुभम का वॉयस मैसेज भी उपलब्ध है। श्री अग्रवाल ने शुभम सोनी का वॉइस मैसेज पढ़कर भी सुनाया। स वॉयस मैसेज में शुभम असीम दास को दुबई से तुरंत भारत जाकर बघेल जी (भूपेश बघेल) के आदमी को 8-10 करोड़ रुपये पहुंचाने का निर्देश दे रहा है। इस मैसेज में शुभम यह भी कहते सुना गया है कि छत्तीसगढ़ से उसके पास चुनावी फंडिंग के लिए बहुत सारे फोन कॉल और मैसेज आ रहे है। शुभम ने यह भी कहा कि वह असीम के छत्तीसगढ़ पहुंचते ही महादेव एप की स्थानीय शाखा से पैसे का इंतजाम करवा देगा।
भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि ईडी की अब तक की जांच में सामने आया है कि महादेव एप के प्रोमोटर चंद्रभूषण वर्मा के जरिये पुलिस अधिकारियों और सत्ताधारी दल के शीर्ष नेताओं को संरक्षण के लिए बड़ी जनराशि नियमित रूप से भेजते थे। वहीं शुभम सोनी ने ईमेल के जरिये ईडी को बताया कि महादेव एप की तरफ से भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। एजेंसी ने इस मामले में अब तक गिरफ्तार लोगों की 450 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के एवं प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित रहें।
"मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को किया शर्मसार, तत्काल इस्तीफा दे- बृजमोहन"
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने महादेव एप के प्रमोटर्स द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए दिए जाने पर कहा है कि भूपेश बघेल को मिलने वाले अपराध से अर्जित इस धन के तार कहीं-न-कहीं कांग्रेस आलाकमान से भी जुड़े हो सकते हैं। अगर कांग्रेस नेतृत्व में शर्म बाकी हो तो उसे मुख्यमंत्री बघेल से तुरंत इस्तीफा दिलवाना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि अपराध से अर्जित पैसे का उपयोग चुनाव में करने का पाप प्रदेश कांग्रेस और उसकी भूपेश सरकार कर रही है, इस पर चुनाव आयोग को भी संज्ञान लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। श्री अग्रवाल ने प्रश्न किया कि क्या चुनाव आयोग इस मामले में कांग्रेस को चुनावी प्रक्रिया से अलग करेगा?
भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने शनिवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय आहूत पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार और बदनाम करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। छत्तीसगढ़ियावाद का पाखंड रचकर छत्तीसगढ़ को बदनाम करने वाले मुख्यमंत्री बघेल को महादेव एप से 508 करोड़ रुपए दिए जाने का खुलासा होना बहुत शर्मनाक है। प्रदेश के लोगों को, युवाओं को सट्टा खिलाकर उन्हें सट्टे के दलदल में धकेलकर उससे लिए गए पैसों को चुनाव में लगाना बेहद आपराधिक षड्यंत्र है, लेकिन मुख्यमंत्री बघेल और कांग्रेस के नेताओं को इससे गुरेज नहीं है। शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुँचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी भी इस मामले पर जवाब दें। श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने (श्री अग्रवाल ने) तीन माह पूर्व ही महादेव एप के मामले में दुर्ग-भिलाई का ही कनेक्शन जुड़ने पर यह आशंका व्यक्त की थी कि आगे चलकर इसके तार सत्ता शीर्ष के गिरेबाँ तक पहुँचेंगे जो आज सच साबित हुई है। जब इस मामले की जाँच आगे बढ़ने लगी तो मुख्यमंत्री बघेल ने दिल्ली जाकर कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। अब तो यह सच भी प्रदेश को बताया जाना चाहिए कि क्या कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक महादेव एप की आपराधिक कमाई का हिस्सा पहुँच रहा था?
भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने सवाल किया कि क्या इसीलिए छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही सीबीआई को भूपेश सरकार ने बैन किया था? आखिर क्यों ईडी की कार्रवाई होते ही मुख्यमंत्री बघेल बिना किसी प्रकार की जांच किए सीधे आरोपियों के संरक्षण में खड़े हो जाते हैं। महादेव एप में ईडी के छापों में मुख्यमंत्री के सलाहकार की भूमिका भी सामने आई है। सभी मामलों में मुख्यमंत्री जी अभियुक्तों के संरक्षक बनकर खड़े हो गए। श्री अग्रवाल ने तथ्य रखते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को छत्तीसगढ़ में शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुँचाता था। शुभम सोनी के माध्यम से एक वॉइस मैसेज के माध्यम से असीम दास को यह आदेश दिया गया कि वह रायपुर जाए और बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसे दे। अभी दो दिन पहले 2 नवम्बर को होटल ट्राइटेन में असीम दास से सर्च में पैसा बरामद हुआ। इसी प्रकार अलग-अलग बैंक खातों से 15.50 करोड़ रुपए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉण्ड्रिंग एक्ट के तहत फ्रीज़ किया गया। श्री अग्रवाल ने कहा कि असीम दास ने अपने स्टेटमेंट में यह कुबूल किया है कि वह दुबई से आदेशानुसार रायपुर पहुँचा। उसे आदेश यह हुआ था कि कांग्रेस के चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दिया जाए। असीम दास ने यह कुबूल किया कि यह पैसा महादेव एप के इल्लीगल बेटिंग ऑपरेशन्स का पैसा है। असीम दास ने कुबूल किया कि शुभम सोनी महादेव ऑनलाइन बुक के टॉप लेवल मैनेजमेंट में शामिल हैं।
भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि यह तथ्य चौंका देने वाला है कि जिस शुभम सोनी के बारे में असीम दास ने स्टेटमेंट दिया है, जांच एजेंसियों के पास उस शुभम का वॉयस मैसेज भी उपलब्ध है। श्री अग्रवाल ने शुभम सोनी का वॉइस मैसेज पढ़कर भी सुनाया। स वॉयस मैसेज में शुभम असीम दास को दुबई से तुरंत भारत जाकर बघेल जी (भूपेश बघेल) के आदमी को 8-10 करोड़ रुपये पहुंचाने का निर्देश दे रहा है। इस मैसेज में शुभम यह भी कहते सुना गया है कि छत्तीसगढ़ से उसके पास चुनावी फंडिंग के लिए बहुत सारे फोन कॉल और मैसेज आ रहे है। शुभम ने यह भी कहा कि वह असीम के छत्तीसगढ़ पहुंचते ही महादेव एप की स्थानीय शाखा से पैसे का इंतजाम करवा देगा।
भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि ईडी की अब तक की जांच में सामने आया है कि महादेव एप के प्रोमोटर चंद्रभूषण वर्मा के जरिये पुलिस अधिकारियों और सत्ताधारी दल के शीर्ष नेताओं को संरक्षण के लिए बड़ी जनराशि नियमित रूप से भेजते थे। वहीं शुभम सोनी ने ईमेल के जरिये ईडी को बताया कि महादेव एप की तरफ से भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। एजेंसी ने इस मामले में अब तक गिरफ्तार लोगों की 450 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के एवं प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित रहें।
"योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ में भाजपा का प्रचार कर रहे, बोले - 'कांग्रेस ने छग को अराजकता का प्रदेश बना दिया'"
राजनांदगांव: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज छत्तीसगढ़ में भाजपा का धुंआधार प्रचार कर रहे. कांकेर के बाद उन्होंने राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में चुनावी सभा ली और डोंगरगांव भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा के लिए वोट मांगा. आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, यूपीवासियों के लिए छग की धरती ननिहाल जैसा है. छग अपनी प्राकृतिक सम्पदा के कारण जाना जाता है, लेकिन कांग्रेस की 5 साल की सरकार ने छग को बदहाल कर दिया है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा होता है. कांग्रेस पार्टी खुद में समस्या है. कांग्रेस पार्टी ने 5 सालों में छत्तीसगढ़ को अराजकता का प्रदेश बना दिया. बिहार में चारा घोटाला हुआ और छग में कांग्रेस ने गोबर घोटाला किया है. अब तो नया घोटाला महादेव एप घोटाला सामने आया है. योगी ने कहा, यूपी में 55 लाख परिवारों को पीएम आवास दिया, लेकिन यहां की सरकार ने पीएम आवास को हड़प लिया, गरीबों का आवास बनने नहीं दिया. भाजपा सरकार बनने पर हम 18 लाख गरीब परिवारों का आवास बनाएंगे.
जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने जो कहा यूपी में किया. छग के बेघर गरीब को आवास की सुविधा का लाभ मिलना चाहिए, लेकिन गरीब को प्रदेश में पीएम आवास नहीं मिल रहा है, तारीख पे तारीख फिल्म की तरह कांग्रेस काम कर रही है. योगी ने कहा, रमन सरकार ने देश मे 1 रुपये में चावल देने की योजना शुरू की. केंद्र की भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया है. केंद्र की योजनाओं का फायदा सब वर्ग को मिला. पीएम मोदी ने देश मे कोरोना महामारी में लोगों को निःशुल्क वैक्सीन पहुंचाया, लेकिन कांग्रस की सरकार होती तो वैक्सीन बेचकर इटली भेज देते.
सीएम योगी ने कहा, अब नहीं सहिबो, बदल के रहिबो. प्रदेश की बेईमानी और भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को हटाना है. उन्होंने कमल निशान छाप को जिताने की बात कहते हुए तैयारी पूरी है भाजपा जरूरी है के नारे लगाए.
"राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के लिए किया प्रचार, भाजपा को आदिवासी को वनवासी कहने का आरोप"
जगदलपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे. उनहोंने आज जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउंड जगदलपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, भाजपा नेता आदिवासी को वनवासी कहते हैं. आदिवासियों का अपमान है.
राहुल गांधी ने कहा, मध्यप्रदेश में अपने देखा होगा कि भाजपा नेता एक आदिवासी के ऊपर पेशाब करता है और फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं. ये आदिवासियों को दिखाते है कि उनकी जगह कहा होनी चाहिए, इसलिए वे आदिवासी को वनवासी कहते हैं. ये आदिवासियों का अपमान है. उन्होंने कहा, आदिवासी शब्द के अंदर इस शब्द की गहराई में एक सचाई छुपी हुई है. आदिवासी का मतलब इस देश के पहले हकदार हैं. इस देश की जमीन इस देश का जंगल आप का हुआ करता था, ये जमीन ये जंगल आदिवासी से बीजेपी ने ले लिया, यही वजह है कि आदिवासी नहीं कहते, अगर कहेंगे तो उनकी जमीन और जंगल वापस करनी होगी. वनवासी शब्द आदिवासी का अपमान है. इसे कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं कर सकती.
राहुल गांधी ने कहा, अगर 5 साल के अंदर किसी फैक्ट्री ने बिज़नेस चालू नहीं किया उसका जमीन वापस करने का वादा किया था और पूरा किया. अडानी का प्रोजेक्ट कांग्रेस ने कैसिल करके दिखाया, आदिवासियों ने कहा कि यहां हमें फेक्ट्री नहीं चाहिए तभी हमने नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी का प्रोजेक्ट रद्द कर दिया, क्योंकि आप वनवासी नहीं आदिवासी हैं इसलिए आपका हक आपको मिलना चाहिए. पहले नरेंद्र मोदी आदिवासी को वनवासी कहते थे, लेकिन अब उनके मुंह से वनवासी नहीं निकलता, लेकिन सोच वनवासी की है.
राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि इस देश में सिर्फ एक जात है वो है गरीब, इस देश में ना दलित है ना आदिवासी है, आप अपने आप को ओबीसी क्यों कहते हो, जो आपकी सोच है वो आदिवासियों के लिए अपनी सोच बदलिए. आपने कहा था हर अकाउंट में 15 लाख डालूंगा, किसी को क्या मिला. नरेंद्र मोदी ने कहा था नोटबंदी से काला धन मिलेगा, नोटबंदी से किसको फायदा मिला. जीएसटी से किसी को फायदा नहीं मिला. मैं पिछले चुनाव में आया था और वादा किया था धान को 2500 मिलेगा, सबको मिला, 2500 का वादा था लेकिन अब 2640 मिल रहा है. आपके बिना कहे हमने धान की कीमत बढ़ा दिया. आने वाले समय में धान का मूल्य बढ़ता जाएगा.
राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ नहीं होगी. मैंने पहली मीटिंग में कहा कर्जा माफ होगा. जब मैं किसानों के पास जाता हूं और पूछता हूं कि आपका कर्ज माफ हुआ तो कहते हैं जो हम नहीं सोचे वो हुआ. हमने गाड़ी भी खरीदी. राहुल गांधी ने कहा, मजदूर और किसान को जो हम पैसा दे रहे हैं वो अपने गांव में खर्च करता है, जिससे फायदा छोटे दुकानदार को होता है. नरेंद्र मोदी जी क्या कहते हैं अडानी को जमीन दो, अडानी जी आपकी जमीन ले लेते हैं, क्या वो पैसा गांव में खर्च होता है, वो पैसा देश के हर जाता है, चुनाव में जाता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मांग बैंक की है. अब आप बैंक की मांग क्यों कर रहे हैं, क्योंकि हमने किसानों के ग्रामीणों के जेब में पैसा डाले हैं इसलिए बैंक की मांग कर रहे हैं. हमने वादा किया था कर्ज मांफ करके दिखाएंगे, हम वही नहीं रुके 23 हजार करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में डालकर दिखा दिया. नरेंद्र मोदी आदिवासियों के जमीन, जल, जंगल छीनते हैं, हममें उनमें फर्क है. हमने जगदलपुर के लिए काफी काम किए. जो स्कूल बंद थे उन्हें खोले हैं. आत्मानंद स्कूल खोले हैं. अंग्रेजी की हर जगह जरूरत है. गूगल सर्च से लेकर बिजनेस तक अंग्रेजी की जरूरत है. भाजपा के नेता डरते हैं कि कही आदिवासी अंग्रेजी ना बोलने लगे इसलिए भाजपा हिंदी पढ़ो कहते हैं. इसलिए भाजपा आदिवासी को वनवासी कहते हैं, लेकिन हमने स्वामी आत्मानंद में अंग्रेजी पढ़ने के लिए खोला है, ताकि आदिवासी के बच्चे अंग्रेजी सीखे.
राहुल गांधी ने आगे कहा, सारे के सारे भाजपा नेता के बच्चे अंग्रेजी मीडियम में पढ़ते हैं, वो चाहते हैं कि आदिवासी अंग्रेजी न सीखे, अगर सिख गए तो वो पायलट बनेंगे. अलग-अलग काम करेंगे, वनवासी शब्द को कांग्रेस मिटाकर रखेगी, भाजपा की हिम्मत नहीं होगी वनवासी कहने की. हम आदिवासी के साथ खड़े हैं. आपकी जमीन छीनने नही देंगे. आखरी में राहुल गांधी ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए अपना संबोधन समाप्त किया.
"अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के साथ, छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का चुनावी प्रचार"
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए है, ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राष्ट्रीय पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के दौरों का सिलसिला जारी है, इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान आज बिलासपुर में रोड शो कर रहे है.
रोड शो के दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान ने अरविन्द केजरी को मिले ईडी के समन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आप एक केजरीवाल को तो रोक लोगे, लेकिन आम आदमी पार्टी ने 10 साल में हजारों ईमानदार केजरीवाल बना दिया है, उसे कैसे रोकेंगे. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- ’10 सालों में 2 राज्यों में हमारी पार्टी की सरकार है, ऐसा नहीं कि आम आदमी पार्टी, केजरीवाल, भगवंत मान से प्यार है, हमारा काम बोलता है. एक मौका हमे दीजिए, हम स्कूल बना देंगे’.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 2 दिवसीय छत्तीसगढ के दौरे पर हैं. पहले दिन शुक्रवार को अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में विशाल रोड शो किया, इसके बाद आज बिलासपुर के मस्तूरी विधानसभा में रोड शो कर कवर्धा के लिए निकल जाएंगे. रोड शो में आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे. आप पिछले तीन साल से छत्तीसगढ़ में चुनावी मैदान में उतरने की जोरशोर से तैयारी कर रही थी और अब चुनाव में आप ने सभी विधानसभा में प्रत्याशियों को उतारा है.
"PM मोदी ने छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित किया, कांग्रेस पर निशाना साधा, गरीबों के लिए कई योजनाएं की घोषणा की"
रायपुर: भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दुर्ग जिले के रविशंकर मैदान में बड़ी जनसभा को संबोधित किये. भाजपा ने इस कार्यक्रम को ‘विजय संकल्प महारैली’ का नाम दिया है. कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के सभी प्रत्याशी और भाजपा के बड़े नेता शामिल रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. पीमा मोदी ने मंच से कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है भाजपा आवत है. बीजेपी की घोषणा पत्र को लेकर कहा कि मैं गारंटी देते हूं. भजपा ही छत्तीसगढ़ को संभालेगी. कांग्रेस की प्राथमिक भ्रष्टाचार, अपने चाहतों को नौकरी देना, कांग्रेस ने psc में अपने बच्चों को शामिल किया. 30 टका कका आपका काम पक्का. इसलिए 30 टका सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है.
आगे पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. महादेव एप को लेकर निशाना साधते हुए कहा इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है. रायपुर में दो दिन पहले ही बड़ी कार्रवाई में रुपयों का ढेर मिला है. लोग कह रहे हैं ये पैसा सट्टेबाजों का है और जो उन्होंने जनता से लूटकर जमाकर रहे हैं और ये लूट का पैसा कांग्रेस के नेता अपने घर में रख रहे हैं. मीडिया में यह कहा जा रहा है इस पैसे के तार इसरो इसरों में कहा छत्तीसगढ़ के सीएम तक जा रहे हैं. जनता है सबकुछ जानती है. मोदी को तो ये कांग्रेसी दिन रात गाली देते है. यहां के सीएम अब देश की सुरक्षा एजेंसियों को अब गाली दे रहे हैं. ये मोदी है गालियों से डरता नहीं है.
PSC और महादेव के घोटाले की बात करते हुए सीमेंट, चावल घोटाला जैसे कई घोटाले के नाम गिनाए. पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी घोटालों की सख्ती से जांच की जाएगी और आपका पैसा लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा.
2014 में सरकार में आने के बाद अपेक बेटे ने गरीब कल्याण को अपनी सभसे बड़ी प्राथमिक बनाया. हमने ऐसी ऐसी निति बनाई हर गरीब अपनी गरीबी को मिटाकर मोदी का साथी बन गया. देश की सबसे बड़ी जाती एक ही जाती है वो गरीब है और जो गरीब है मोदी उसका साथी है भाई है बेटा है. हमारे कार्यकाल में 5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर हुए हैं. और गरीबों की जाती गरीबी से बाहर आ रही है. और ये रजिनितक दल आज गरीबों की एकता को तोड़ने के लिए नई साजिश रच रहे हैं. पीएम ने कहा गरीब के लिए केंद्र सरकार जो योजना शुरू करती है उसे कांग्रेस की सरकार रोक देती है. मेरे भाई बहनों अब बस 30 तीन बचा है.
पीएम मोदी ने कहा मैं आपको गारंटी देते हूं छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब परिवारों को तेजी से पक्के घर मिलेंगे. मुफ्त गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल पहुंचने का काम भाजपा की सरकार बनते ही इन कामों में तेजी आएगी.
गरीब की चिंता करना मेरी धर्म है. पीएम गरीब कलयाण अन्न योजना से गरीबों को चावल दे रही है. देश के 80 करोड़ गरीबों को मुक्त अन्न देने वाली योजना को अगले पांच साल के लिए और बढ़ाएगी. ये चुनावी वडा नहीं है मोदी की गारंटी है. यहां के अनेक साथ रोजी रोटी के लिए जगह जाते है इसके फिर भी आपको राशन मिलती है. मोदी का ये गारंटी कार्ड गरीबों को खाना देने का काम कर रही है. आयुष्मान योजना को लेकर कहा की 5 लाख का इलाज फ्री में मिल रहा है. पीएम मोदी ने इसके लिए भी गारंटी दी है देश में कहीं भी इलाज करवाया जा सकता है. भाजपा ने किसानों से जो धान खरीदी का वादा किया है उसे सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा.
मेरा एक काम करोगे, पक्का करावे पोलिटिकल काम नहीं मेरा निजी काम है, आप घर घर जाइये और लोगों से कहिये दुर्ग में मोदी जी आए थे उन्हें मेरा नमस्कार पहुंचाना.
"मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा एप पर सीधा आरोप लगाया, प्रधानमंत्री मोदी से मांगा जवाब"
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच महादेव सट्टा एप पर सियासत तेज हो गई है. ईडी के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में जवाब देना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि महादेव एप वालों से आपकी डील क्या हुई ?
सीएम भूपेश बघेल ने सीधा आरोप लगाया है कि महादेव सट्टा एप वालों से प्रधानमंत्री का संबंध है. सौरभ चंद्राकर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई ? केंद्र सरकार ने महादेव एप पर बैन क्यों नहीं लगाया.
ईडी के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ रही है. दो घोषणा पत्र बीजेपी का जारी हुआ जो एक ईडी ने किया, मैं बीजेपी से पूछता हूं कि आपका दुबई वालों से क्या संबंध है..? क्यों लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई..? जिम्मेदारी भारत सरकार की थी. क्रोनोलोजी समझिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री आते हैं, ईडी आती है. ईडी और आईटी अगर यहां घूम रहे हैं तो पैसा कैसे पहुंच गया. बघेल जी के पास देना है वहां से खबर आई है. फिर वहां से मेल आ जाता है..? जब मेल आपके पास आ जाता है तब आपके और उनके संपर्क हैं. और संपर्क है तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं करते..?
सीएम बघेल ने कहा, महादेव एप बंद क्यों नहीं हो रहा, लगातार चल रहा है. उसका मतलब प्रधानमंत्री जी आपके संबंध है और पार्टी के लोगों के संबंध हैं. आपके द्वारा लेन देन हुआ है, इसके कारण जांच नहीं हो रही. यह मेरा सीधा आरोप है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा लड़ नहीं रही केंद्रीय जांच एजेंसी लड़ाई लड़ रही है. मैने निर्वाचन से कहा जो बड़ी-बड़ी संदूकें के आ रही है प्लेन से उसकी जांच क्यों नहीं होनी चाहिए. साधारण आदमी की गाड़ी की जांच हो रही है, तब इसकी जांच क्यों नहीं होनी चाहिए. आनन फानन में आप नाम रख रहे हो.
स्मृति ईरानी के ऑपरेटर वाले बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा, भाजपा में है वह और खुलेआम करती है. कोई शर्म है या नहीं. आप जिन पर आरोप लगा रहे हैं, जो जांच करवाते हैं और जांच के बाद आपकी पार्टी में आने के बाद सब मोदीवासी पाउडर से धूल जाते हैं. सब साफ सुथरा हो जाता है.
"सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा में चुनाव प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा, कांग्रेस सरकार पर हमला किया"
भानुप्रतापपुर/कांकेर: उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा लेकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस को, भ्रष्टाचार को दफन करने का अवसर आया है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ बनाया, भाजपा की संवारेगी.
सीएम योगी ने कहा, खदान में भ्रष्टाचार के बाद विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है. काग्रेस के पार्टनर ने बिहार में चारा घोटाला किया, छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर घोटाला कर दिया. कांग्रेस लव जिहाद के लिए वर्ग विशेष को उपद्रव करने का संरक्षण देती है. धर्मांतरण की गतिविधियों को प्रश्रय दे रही है. यहां के नागरिकों को विकास से दूर कर रही है.
योगी ने कहा, हम घर तक नल से पेय जल पहुंचाएंगे. छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा. माइनिंग का पैसा छत्तीसगढ़ में लगना चाहिए था वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. कांग्रेस विकास नहीं सत्ता को अपनी बपौती समझती है. छत्तीसगढ़ को विकास का गढ़ बनना चाहिए. उन्होंने कहा, कांग्रेस समस्या का नाम है. कांग्रेस नक्सलवाद आतंकवाद की जन्मभूमि है. अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो के साथ योगी ने अपने उद्बोधन का समापन किया.
"PM मोदी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए विचार व्यक्त कर रहे, जनसभा में संबोधन"
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के चुनावी हलचल के बीच भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट से सीधे पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से दुर्ग के लिए रवाना हुए. जहां प्रधानमंत्री भजपा की बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के लगभग सभी प्रत्याशी शामिल हैं. पीएम मोदी सभी भाजपा प्रत्याशियों के हित में प्रचार कर रहे हैं.
देखिये PM Modi का लाइव कार्यक्रम
twitter.com/i/broadcasts/1nAKEaPykNXKL
"भाजपा का घोषणा पत्र: किसानों, युवाओं, और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए अमित शाह ने किया घोषणा"
रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लंबे इंतजार के बाद चुनाव से चंद दिनों पहले आज भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ये घोषणा पत्र उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से जारी किया है. इसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं को साधने की कोशिश की गई है. “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही संवारेगी” टैग लाइन के साथ ये घोषणा पत्र जारी किया गया है.
इस दौरान मंच पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, सांसद विजय बघेल मौजूद रहे. बता दें कि भाजपा ने 3 अगस्त को घोषणा पत्र समिति की शुरुआत की थी. इसके लिए करीब 2 लाख सुझाव भाजपा को मिले. वहीं वॉट्सएप, ईमेल के जरिये भी लोगों के सुझाव आए.
बीजेपी की मुख्य घोषणाएं
- कृषि उन्नति योजना के तहत 3100 रुपए में धान खरीदी की जाएगी. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी होगी. जिसका एक मुश्त भुगतान किया जाएगा.
- सालाना 12 हज़ार रुपये महीना हर विवाहित महिलाओं को दिया जाएगा.
- एक लाख खाली पदों को दो साल के भीतर भरा जाएगा.
- 18 लाख आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जाएंगे.
- तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपये प्रति मानक दर पर किया जायेगा. अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 45 सौ रुपये का बोनस देंगे.
- चरण पादुका योजना दोबारा शुरू होगी.
- भूमिहीन किसानों को दस हज़ार रुपये सालाना दिया जाएगा.
- आयुष्मान भारत में प्रति परिवार का पांच लाख का बीमा.
- पीएससी में पारदर्शिता लाई लाएगी.
- भर्ती घोटाला करने वालों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- नया उद्योग डालने वाले युवाओं को पचास फ़ीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.
- रायपुर में इनोवेशन का बड़ा केंद्र बनेगा. छह लाख रोजगार पैदा करेंगे.
- पांच सौ रुपये में गैस सिलेण्डर दिया जाएगा.
- घोटाल की जांच कराई जाएगी. नया जांच आयोग बनेगा, आपराधिक मामलों की भी जांच होगी.
- सभी संभाग में सिम्स बनाकर रोजगार युक्त पढ़ाई-लिखाई और स्वाथ्य को ताकत देगी.
- एकल खिड़की योजना बनाकर इन्वेस्टमेंट लाया जाएगा.
- शक्तिपीठ परियोजना बनाई जाएगी. जिसमें पांच शक्तिपीठ को जोड़ा जाएगा.
- राम लला दर्शन योजना लाई जाएगी.
"डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर वेतन और वादों के मामले में निशाना साधा"
रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक बार फिर राज्य सरकार पर एक्स पोस्ट के जरिए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तिजोरी खाली है, वेतन दे नहीं सकते और वादे बाँट रहे हैं.
डॉ. रमन सिंह ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि भूपेश बघेल सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, लेकिन सच ये है कि वो सिर्फ बड़े-बड़े घोटालों करते हैं. वास्तविकता यह है कि राज्य सरकार केंद्रीय अखिल भारतीय अधिकारियों और पेंशनभोगियों (IAS, IPS, IFS) को ठीक से वेतन देने में तक असक्षम है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय अधिकारियों को जहां अभी केंद्र सरकार 46% डीए दे रही है वहीं छत्तीसगढ़ सरकार विगत 10 माह से केवल 38% ही दे रही है जो केंद्र सरकार से 8% कम है. राज्य स्तरीय कर्मचारियों अधिकारियों को छत्तीसगढ़ में ही 42% डीए प्राप्त हो रहा है.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में केवल छत्तीसगढ़ राज्य में अखिल भारतीय अधिकारियों को इतना कम वेतन मिल रहा है, जो प्रदेश के राजकोष की दयनीय स्थिति को बता रहा है, क्योंकि प्रदेश के राजस्व में इस सरकार ने भारी लूट की है.
"अमित शाह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया, किसानों, युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित"
रायपुर: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया. इसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं सभी को फोकस किया गया है. “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी” टैग लाइन के साथ घोषणा पत्र जारी किया गया है.
कार्यक्रम में प्रदेश प्राभारी और चुनाव प्राभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्राभारी मानसुख मांडविया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, सांसद सुनील सोनी, प्रभारी ओम माथुर मौजूद रहे.
घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल ने मंच से कहा, 3 अगस्त को घोषणा पत्र अभियान की शुरुआत की थी. 3 महीने के प्रयास से 90 विधानसभा से 90 सुझाव पेटी जारी किया गया. 35 सदस्यी टीम बनी थी. हम सबने मिलकर वरिष्ठ जनों से मिलजुलकर, सब्जी वाले से लेकर बड़े उद्योगपति से लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से लेकर मंत्रालय तक के कर्मचारियों से सुझाव लिए. सब एकत्रित करके आज घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव अभियान आगे बढ़ेगा और जनता का विश्वास मिलेगा.
विजय बघेल ने कहा, 2 लाख सुझाव हमें अब तक मिले. व्हाट्सप्प ईमेल के जरिये भी लोगों के सुझाव आए. भारतीय जनता पार्टी जो कहती हैं वो करती है, इसी संकल्प के साथ प्रदेश आगे बढ़ेगा.
यहां देखें लाइव