छत्तीसगढ़
विधानसभा निर्वाचन-2023: चुनाव के दौरान सामानों की जांच में कड़ी नजर, राज्य कर विभाग ने तैनात की 24 टीमें
रायपुर: विधानसभा निर्वाचन आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य जीएसटी विभाग में सर्तकता और कार्यवाही बढ़ा दी है। चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने लिए बांटे जाने वाले सामानों के परिवहन पर विभाग की पैनी नजर है। विभाग ने अधिकारियों की 24 टीमों को अन्य राज्यों की सीमाओं से सटे रास्तों पर 24 घंटे वाहनों की जांच के लिए नियुक्त किया गया है और पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से वाहनों की जांच की जा रही है। राज्य कर आयुक्त द्वारा अपने अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय करने और संयुक्त जांच करने की हिदायत भी दी गई हैं।
राज्य के भीतर भी 15 टीमों के द्वारा ई-वे बिल की जांच लगातार की जा रही है। राज्य कर विभाग द्वारा 01 जुलाई 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक कुल 10.10 करोड का माल जब्त किया। जा चुका है। विभाग की नजर रेल्वे और बसों से भेजे जाने वाले सामानों पर भी हैं। रेल्वे से परिवहित माल पर भी गलती पाये जाने पर इस दौरान 40.81 लाख की पेनाल्टी लगाई जा चुकी है। चुनाव में मुफ्त बांटे जाने वाले सामान की धरपकड़ सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त ने सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले गोदामों की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया है।
अब-तक 377 गोदामों की जांच करके स्टॉक में अंतर पाये जाने पर व्यापारियों को 21.05 लाख रुपये जमा कराये गये हैं। विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन का सहयोग निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने में किया जा रहा है और निर्वाचन कार्य में लगे एसएसटी और एफएसटी में सभी जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति गई है और उनके द्वारा जांच में प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो-दिवसीय दौरा, छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार और सभो का आयोजन
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है. वहीं भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. वे 4 और 5 नवंबर को अलग-अलग जिलों में धुआंधार प्रचार प्रसार करेंगे. जहां सीएम योगी 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8 सभा और 4 रोड शो करेंगे.
जानिए सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम.
4 नवंबर को छत्तीसगढ़ आते ही करेंगे धुआंधार प्रचार
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10.30 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
सुबह 11.10 बजे अंतागढ़ पहुंचेंगे.
अंतागढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे.
12.10 बजे अंतागढ़ से रवाना होकर डोंगरगांव जाएंगे.
12.40 बजे डोंगरगांव में आमसभा में चुनावी हुंकार भरेंगे.
फिर दोपहर 2 बजे पंडरिया जायेंगे.
पंडरिया में भी सीएम योगी आमसभा करेंगे.
दोपहर 3 बजे पंडरिया से कवर्धा रवाना होंगे.
3.30 बजे कवर्धा में रोड शो करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कवर्धा से शाम 5.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट लौटेंगे.
शाम 6 बजे बिरगांव में सभा और रोड शो करेंगे.
रात 8 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में योगी आदित्यनाथ आराम करेंगे.
5 नवंबर को फिर कई विधानसभाओं में धुआंधार प्रचार करेंगे योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी लगभग 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
सुबह 11 बजे बीजापुर में आमसभा को संबोधित करेंगे.
12.30 बजे बस्तर पहुंचकर आमसभा करेंगे.
योगी आदित्यनाथ 2.10 बजे राजनांदगांव में सभा और रोड शो करेंगे.
शाम 4.30 बजे भाटापारा में सभा और रोड शो करेंगे.
शाम 6.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर को तूफानी चुनावी सभाएं होने जा रही है, जिसमें पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे चुनावी रूख को मोड़ने का प्रयास।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 4 वनंबर को तूफानी चुनावी सभाएं होने जा रही है जिसमें पीएम मोदी सहित राहुल गांधी चुनावी रूख को मोड़ने में ताकत झोंकेंगे। कांग्रेस- भाजपा दोनों नेताओ् की सभा की सफलता के लिए जोरशोर से तैयारियां कर रहे है।
इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैक टू बैक तीन सभाएं छत्तीसगढ़ में करेंगे। 4 नवम्बर को पीएम मोदी की एक सभा दुर्ग जिले में है। यहां वे भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में रैली को सम्बोधित करेंगे। इस तरह अगर राहुल गांधी की 4 नवम्बर की सभा को अप्रूवल मिलता है तो इस दिन छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान अपने चरम पर नजर आएगी।
PM मोदी और राहुल गाँधी दोनों की चुनावी सभाएं और रैलियों में शामिल होंगे। इधर भाजपा योगी आदित्यनाथ की सभा की तैयारी कर रही है। भाजपा ने भोजपुरी वोटरों को देखते हुए किरोड़ीमल नगर को इसके लिए चुना है। माना जा रहा है कि किरोडीमल नगर में सभा से रायगढ़ व खरसिया दो विधानसभा के मतदाताओं को कवर किया जा सकेगा।
रायगढ़ जिले में नामांकन दाखिले के बाद अब पार्टियां के स्टार प्रचारकों के तूफनी दौरे होने वाले हैं। कांग्रेस रायगढ़ में राहुल गांधी की सभा की तैयारी में है। आगामी चार नवंबर को रायगढ़ में राहुल गांधी की सभा संभावित है।
इधर भाजपा योगी आदित्यनाथ की सभा की प्लानिंग में है। भाजपा ने किरोड़ीमल नगर को इसके लिए चुना है। दोनों ही पार्टियां स्टार प्रचारकों की सभा के जरिए वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करना चाह रही हैं।
कांग्रेस की तो रायगढ़ के शहरी इलाकों में कांग्रेस पिछले दो चुनावों से कमजोर रही है। शहरी वोटर कांग्रेस की बजाए भाजपा की ओर आकर्षित रहे हैं। ऐसे में शहरी वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस राहुल गांधी की सभा करने जा रही है।
कांग्रेस का मानना है कि राहुल गांधी का युवाओं के बीच क्रेज है। ऐसे में उनके आने से कांग्रेस के पक्ष मे माहौल बन सकेगा। कांग्रेसी चार नवंबर को सभा की प्लानिंग की तैयारी में जुट गए है। हालांकि अब तक इसे अप्रूवल नहीं मिल पाया है।
भाजपा ने भोजपुरी वोटरों को देखते हुए किरोड़ीमल नगर को इसके लिए चुना है। माना जा रहा है कि किरोडीमल नगर में सभा से रायगढ़ व खरसिया दो विधानसभा के मतदाताओं को कवर किया जा सकेगा।
हालांकि योगी आदित्यनाथ की सभा की विधिवत मंजूरी अब तक नहीं मिल पाई है। इसके अलावा अऩुज शर्मा और डा रमन सिंह की सभा का भी प्रस्ताव भाजपा ने भेजा है।
महासमुंद: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे पर, मोदी पर तीखा हमला बोले
महासमुंद: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है, इसी कड़ी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुकमा और महासमुंद में जनसभा को संबोधित किया.
महासमुंद में आयोजित कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद थी. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच की कमान संभाली और अपने 16 वादों को फिर से गिनाया. मुख्यमंत्री के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण मे मोदी पर तीखा हमला बोला. खड़गे ने कहा कि मोदी जैसा झूठ कांग्रेस नहीं बोलती है. भाजपा ने किसानो की आमदनी डबल करने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं किया.
खड़गे ने मणिपुर के मामले को लेकर पीएम मोदी की निंदा की, उन्होंने कहा कि ‘मणिपुर जल रहा है, संपत्ति की लूट हो रही है, रेप हो रहा है लेकिन मोदी जी मणिपुर नहीं गए. वोट के लिए मोदी जी जगह जगह जाते हैं पर मणिपुर नही जाते. राहुल गांधी सबसे मिलते जुलते है और सभी के पास जाते हैं, जबकि मोदी जी दूरदर्शन हैं, किसी के पास नहीं जाते सिर्फ दूर से ही दर्शन देते हैं. राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा किया और किसी पार्टी के नेता ने नहीं किया.
गौरतलब है कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पिछले 3 महीने के भीतर 5वां छत्तीसगढ़ दौरा था, इससे पहले वे जांजगीर-चांपा जिला में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुए थे. इसके बाद राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा और फिर रायगढ़ में भरोसे के सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
बिलासपुर: विधानसभा चुनाव में नाम वापसी के आखरी दिन पर निर्दलीय प्रत्याशियों का मनाने में जुटा भाजपा और कांग्रेस
बिलासपुर: विधानसभा चुनाव के लिए आज नाम वापसी का आखरी दिन है. ऐसे में जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस चुनावी समीकरण बिगाड़ने में लगे निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने में जुट हुई है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद जिले की 6 विधानसभा यानी बिलासपुर, बिल्हा, बेलतरा, तखतपुर, कोटा, मस्तूरी से कुल 116 प्रत्याशी रह गए हैं. इन 116 प्रत्याशियों में 44 निर्दलीय हैं, अब नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला
जिले की 6 विधानसभा सीटों में से एकमात्र मस्तूरी विधानसभा में एक भी निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है. वहीं बेलतरा विधानसभा में सबसे ज्यादा 14 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां पर कुल 24 प्रत्याशी हैं, जिनमें आधे से ज्यादा निर्दलीय हैं. इसी तरह बिलासपुर विधानसभा से कुल 21 प्रत्याशियों में से भी आधे प्रत्याशी, यानी करीब 11 लोग निर्दलीय हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी
वहीं कोटा विधानसभा में कुल 18 प्रत्याशियों में से 8 प्रत्याशी और तखतपुर विधानसभा से कुल 15 प्रत्याशी में से 4 निर्दलीय हैं. इसी तरह बिल्हा विधानसभा से कुल 25 प्रत्याशियों में से 11 निर्दलीय प्रत्याशी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांकेर दौरे पर, भाजपा के घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दौरे पर
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांकेर दौरे पर आ रहे हैं. जारी कार्यक्रम के मुताबिक पीएम दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से कांकेर के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां दोपहर 3 बजे वे आमसभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम कांकेर में भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर सकतें हैं. इसके बाद शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से वे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली लौट जाएंगे.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है. पीएम आज कांकेर आ रहे हैं, वहीं 4 नवम्बर को मोदी फिर से प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. इसके अलावा अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फिर से छत्तीसगढ़ आएंगे. पीएम मोदी दुर्ग में आमसभा को संबोधित करेंगे तो सीएम योगी कई विधानसभाओं का दौरा करेंगे. साथ ही अमित शाह रायपुर और बस्तर का दौरा कर सकते हैं.
"छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023: 18-19 आयु वर्ग के 7 लाख से अधिक मतदाताएं, तृतीय लिंग के 753 मतदाता"
रायपुर: राज्य में दो चरणों में हो रहे विधानसभा निर्वाचन 2023 में प्रदेश के 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोनों ही चरणों में पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक हैं। पुरुष तथा महिला मतदाताओं के साथ ही तृतीय लिंग ( ट्रांसजेंडर) के 753 मतदाता विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में रायपुर शहर उत्तर में सबसे अधिक 96 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इसी प्रकार रायपुर शहर के चारों विधानसभा क्षेत्रों रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर पश्चिम, रायपुर शहर दक्षिण और रायपुर ग्रामीण को मिलाकर कुल 275 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
विधानसभा निर्वाचन 2023 में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 7 लाख 29 हजार 267 है, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि कुल 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाताओं में 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 561 पुरूष तथा 1करोड़ 2 लाख 56 हजार 846 महिला मतदाता हैं। प्रदेश के 2,457 ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने अपने जीवन के सौ वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और लोकतंत्र के पर्व की शुरूआत से अब तक के साक्षी हैं।
आयोग ने 80 वर्ष के अधिक उम्र तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर बैठे ही डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा प्रदान की है, जिसका लाभ उठाते हुए 6447 वृद्धि और दिव्यांग मतदाताओं ने डाक से मत देने का निर्णय लिया है। विधानसभा निर्वाचन 2023 में 19 हजार 907 सेवा मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रवासी भारतीय मतदाताओं की संख्या 17 है ।
"भारत निर्वाचन आयोग ने 7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक एक्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया"
रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किसी भी तरह के एक्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा आज इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत आयोग द्वारा इस अवधि के दौरान एक्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण पर रोक लगाई गई है।
भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत 7 नवम्बर को सवेरे सात बजे से 30 नवम्बर की शाम साढ़े छह बजे तक की अवधि को एक्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर प्रतिबंधित अवधि के रूप में अधिसूचित किया है। इस अवधि में विधानसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एक्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार या किसी भी अन्य तरीके से प्रचार-प्रसार पर रोक रहेगी।
आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन पांच राज्यों में साधारण निर्वाचन एवं उप निर्वाचन में संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
"लोकतंत्र के महापर्व में छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारियों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील"
रायपुर: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कैट छत्तीसगढ़ चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल एवं कैट सीजी चेप्टर के प्र्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष वासु माखीजा ने बताया कि आज मंगलवार, दिनांक-31 अक्टूबर 2023 को चेंबर प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी के नेतृत्व में 7 एवं 17 नवंबर 2023 को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में व्यापारियों की भूमिका सुनिश्चित करने तथा 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने चेंबर भवन में जिलाधीश डाॅ.सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश मिश्रा एवं डाॅ. सी.एल.शर्मा की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चेंबर के पदाधिकारी, 150 व्यापारिक संघों के प्रमुख एवं बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में चेंबर प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सीजी चेप्टर कैट) के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने कहा कि व्यापारीवर्ग का विकसित सभ्य समाज एवं आर्थिक योगदान के साथ-साथ स्वस्थ शासन की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों की केवल एक ही मंशा है कि आने वाली सरकार व्यापारियों के हित में सोच। व्यापारियों के हितों की रक्षा एवं उनके व्यापार के विकास के लिए भी नए शासकीय योजनाएं लाई जाए। वर्तमान योजनाओं के अंतर्गत छोटे व्यापारियों को शामिल किया जाए। प्रदेश की जीडीपी में योगदान देने वाले हम व्यापारियों की भी भावी सरकार के समितियों में स्थान मिले।
श्री पारवानी जी ने बैठक में लोकतंत्र के इस महापर्व में 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को साधते हुए ‘‘मैं, मेरा परिवार, मेरे कर्मचारी एवं उनके परिवार के शत प्रतिशत मतदान‘‘ का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश के लगभग 2 करोड़ 12 लाख जनसंख्या में से हम 12 लाख व्यापारी हैं जो प्रदेश में 36 लाख मतदाताओं को चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित कर सकते हैं। व्यापारीगण अपने मताधिकार के साथ-साथ
अपने परिवार एवं कर्मचारियों के मताधिकार का उपयोग अवश्य रूप से करवाएं। समस्त इकाइयों एवं एसोसिएशन मतदान हेतु अपने क्षेत्र के लोगों को प्रेरित करें ताकि शत् प्रतिशत मतदान हो सके।
जिलाधीश डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने चेंबर अध्यक्ष श्री पारवानी जी के नेतृत्व में शतप्रतिशत मतदान हेतु किए गए पहल हेतु बधाई देंते हुए यह जानकारी दी कि विगत विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में 70 से 80 प्रतिशत तक वोट हुआ जबकि शहरी क्षेत्रों में 55 से 60 प्रतिशत ही वोटिंग हुई थी अतः इस बार अपना बहुमूल्य समय निकालकर व्यापारी एवं उनके कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिलाधीश महोदय ने हैप्पी वोटिंग का स्लोगन दिया साथ ही बताया कि उत्तर विधानसभा में निर्वाचन की जिम्मेदारी महिलाओं को दी है जिससे पुरूष एवं महिला दोनों की भागीदारी हो। व्यापारियों को 80 वर्षों से अधिक आयु वाले वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के लिये किये गये विशेष मतदान व्यवस्था की जानकारी दी।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमान मयंक चतुर्वेदी जी ने बताया कि हमेशा से व्यापारी समाज जागरूक समाज रहा है फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता गंभीरतापूर्वक मतदान करते हैं जबकि शहरी क्षेत्र में इसका मतदान का प्रतिशत औसतन कम होता है। इस बार चेम्बर के जागरूकता अभियान से शत् प्रतिशत लक्ष्य के साथ शहरी क्षेत्र के मतदान में बढ़ोतरी होगी।
बैठक में व्यापारियों ने ”पहले मतदान फिर दुकान ” एवं ‘‘लोकतंत्र का यह आधार, वोट ना कोई हो बेकार‘‘ के नारे लगाकर अपने मताधिकार का पूर्ण प्रयोग करने की शपथ ली और मतदान हेतु जागरूकता फैलाने पोस्टरों का भी विमोचन किया तत्पश्चात जिलाधीश डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश मिश्रा की उपस्थिति में श्री पारवानी जी ने बैठक में उपस्थित समस्त व्यापारियों, व्यापारिक संगठन के प्रमुख एवं चेंबर पदाधिकारियों से पूर्ण मतदान हेतु आवाहन करते हुए शपथ दिलाई कि ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि देश के लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ध्यान में रख कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर जाती संप्रदाय से परे होकर बिना कोई प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे‘‘ और जागरूकता अभ्यिान के अंतर्गत चुनाव के पूर्व फोन पर जिलाधीश महोदय के स्लोगन ”हैप्पी वोटिंग” का प्रचार करेंगे। इस जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रदेश की सभी इकाइयों में 12 लाख व्यापारियों के माध्यम से 36 लाख मतदाताओं को वोटिंग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
बैठक का संचालन चेंबर महामंत्री अजय भसीन जी ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन चेंबर कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी जी द्वारा किया गया।
भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए जन भाषा में एंथम लोकार्पित किया है
रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में विधानसभा चुनाव के संदर्भ में आज एंथम लोकार्पण किया गया। भाजपा ने तीन अलग- अलग भाषाओं में यह थीम बनाई है। जिसमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार की हर क्षेत्र में विफलता को तथ्यात्मक गहराई से रेखांकित किया गया है। कंटेंट राइटिंग टीम के संयोजक पंकज झा के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत करके यह कंटेंट तैयार किया है। इस कंटेंट को भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज बताते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि जनता की यह आवाज जनादेश में बदल जाएगी।
एंथम लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण का सपना अटल जी ने पूरा किया। छत्तीसगढ़ हमने बनाया है और इसे हम ही सवारेंगे, भारतीय जनता पार्टी का मूल विषय यही है। छत्तीसगढ़ के लिए जनता के बीच चुनाव अभियान में जाएंगे। इस थीम के माध्यम से देखा जा सकता है कि हल्बी हो, गोंडी हो, छत्तीसगढ़ी हो, अलग-अलग बोली में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे पहुंचाया जाएगा। बहुत मेहनत इस पर की गई है। अब छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा इस थीम को गाने लगा है, मैं कंटेंट निर्माण करने वाले टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि पूरे राज्य में यहां के विषयों को लेकर यहां के मुद्दे यहां के लोगों की भाषा में सामने आएं, इसके लिए कंटेंट क्रिएटर टीम ने बहुत मेहनत की है और कई महीनों से लगातार कार्य किए हैं।उन्होंने इसके लिए मीडिया एवं सोशल मीडिया की टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का सपना पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा और उसे पूरा भी किया और डॉ. रमन सिंह जी की सरकार के समय जो विकास के कार्य हुए हैं। छत्तीसगढ़ में उसके बाद विकास रुक गया। छत्तीसगढ़ में जब मैं पहली बार बस्तर आया तो चावल वाले बाबा के नाम से हर घर तक अनाज पहुंचाने की योजना थी। बस्तर में विकास थम गया है। नक्सलवाद और धर्मांतरण बढ़ा है। जिसे लेकर लोगों में तनाव का वातावरण है।
उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के दौरे के समय वह बस्तर से लेकर सुकमा कोंटा समेत बहुत सी जगह पर गए। जहां लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करने तैयार हैं और छत्तीसगढ़ में फिर से भाजपा की सरकार बनाकर विकास की धारा में जुड़ने के लिए तैयार हैं। बस्तर का परिणाम पूरे छत्तीसगढ़ के परिणाम को बदलेगा।
उन्होंने कहा कि यह एक थीम की आवाज नहीं, छत्तीसगढ़ के लोगों की आवाज है। जहां पर मुद्दों की बात है। इन मुद्दों को इन्होंने छुआ है। चाहे वह गोठान का पोल खोल हो, चाहे गरीबों का प्रधानमंत्री आवास छीनने का मुद्दा हो, चाहे पीएससी में हुए घोटाले का मुद्दा हो या महिलाओं के साथ अपमान का और महिलाओं का भरोसा तोड़ने का, इन सारे मुद्दों को पिछले एक से डेढ़ वर्षो से भाजपा ने प्रमुखता से उठाया है और उन मुद्दों को जनता का भी समर्थन मिला। गोठान के पोल खोल से लेकर मोर आवास मोर अधिकार, शराबबंदी का जो उन्होंने झूठा वादा किया, युवाओं को जो बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया, इन सब मुद्दों को लेकर हमने पिछले साल युवाओं का 24 अगस्त को आंदोलन किया, 11 नवंबर को महिलाओं का आंदोलन हुआ, मार्च महीने में हर विधानसभा में मोर आवास मोर अधिकार को लेकर अभियान चलाया और गोठान पोल आंदोलन मई में किया गया। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह में यह सरकार लगातार वादों की झड़ी लगा रही है। यह वही झूठे वादे हैं जो 5 साल पहले लोगों से किए गए थे। लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। हमें भविष्य का छत्तीसगढ़ कैसा चाहिए, यह अलग-अलग थीम के माध्यम से सामने लाया है। यहां के स्थानीय संगीत के माध्यम से यह थीम सामने है। वह कल शब्दों के रूप में लोगों के बीच आएगी और निश्चित ही छत्तीसगढ़ के लोगों की मन की बात जानने का कार्यक्रम घोषणा पत्र के माध्यम से सामने आएगा तो लगेगा कि छत्तीसगढ़ के लोगों की आवाज भाजपा के घोषणा पत्र के माध्यम से सामने आई है।
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे छत्तीसगढ़ में और बस्तर में धर्मांतरण को लेकर आक्रोश है और साथ में वहां पर डेवलपमेंट लगभग शून्य हो गया है। भाजपा शासन के समय बस्तर में अनुसूचित जनजाति के नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर भर्ती होती थी। कांग्रेस की सरकार आने के बाद वह पूरी तरह से बंद हो गई है और बस्तर की तो ऐसी दुर्दशा है कि भाजपा शासन के समय जो नक्सलवाद सीमाओं तक सिकुड़ गया था, वह नक्सलवाद अब एक बार फिर बस्तर के बीच में आ गया है। चारों तरफ लोगों का जीवन असुरक्षित हो गया है। ऐसी परिस्थितियों में भ्रष्टाचार के कहानी किस्से ही नहीं अब तो शायद एक पुस्तक लिखी जा चुकी है। छत्तीसगढ़ पूरे देश में भ्रष्टाचार के मामले में इतना बदनाम हो चुका है और हिंसक घटनाओं का सिलसिला जारी है। छत्तीसगढ़ के 20 लाख से ज्यादा युवा अपने आप को निराशा में डूबा हुआ पा रहे हैं। उनको लगता है कि कांग्रेस के राज में हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं है। ऐसी परिस्थितियों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि लोग भाजपा को जिताने के लिए तैयार हैं और वे मतदान का इंतजार कर रहे हैं। यहां का युवा, यहां की माताएं, यहां की बहनें सब भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे। विशेष तौर पर रायपुर के बारे में कह रहा हूं कि रायपुर को बीजेपी के 15 सालों में एक महानगर का स्वरूप मिला है। लोग आते थे तो कहते थे कि रायपुर तो बदल गया है। रायपुर पहचान में नहीं आ रहा है। रायपुर मुंबई दिल्ली चेन्नई हैदराबाद या और इंदौर जैसा बन गया है और आज जब लोग आते हैं तो कहते हैं कि रायपुर चाकूपुर हो गया है।
रायपुर गड्ढापुर हो गया है। हमारी सरकार ने युवाओं के लिए एनआईटी आईआईटी हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, एमबीए कॉलेज एम्स इतने इंस्टिट्यूट खोले लेकिन आज कांग्रेस के शासनकाल में उन संस्थाओं को लगभग बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है। युवाओं को अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है और हमारे किसानों के बच्चे भी पीएससी देते थे वह अपनी जमीन बेचकर अपने गहने बेचकर अपना पेट काटकर बच्चों को कोचिंग कराते हैं। आज उनमें भी भी भारी निराशा है। नौजवानों को बेरोजगारी भत्ते की बात, उनको नौकरी देने की बात एक-एक नौजवानों का अगर भत्ता जोड़ा जाए तो 5 साल में डेढ़ लाख रुपए होता है उस डेढ़ लाख रुपए में डकैती डालने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है। ऐसी परिस्थितियों में धर्मांतरण से लेकर युवाओं के साथ जो छल किया जा रहा है, उसको लेकर छत्तीसगढ़ में एक जनजागरण का माहौल है। मुझे आसपास के गांव में जाने का मौका मिला तो लगभग ऐसा लगता है कि जैसा 2003 में एक वातावरण बना था कांग्रेस सरकार के खिलाफ में, वैसा ही वातावरण छत्तीसगढ़ में निर्मित हो गया है और आने वाले 7 तारीख और 17 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान होगा और भारतीय जनता पार्टी जीत कर आएगी। लोकार्पण समारोह में उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ,रिसर्च टीम के संयोजक शशांक शर्मा ,प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित रहे।
"कांग्रेस द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान धार्मिक प्रतीकों के उपयोग के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत"
रायपुर: रायगढ़ के भाजपा के प्रत्याशी ओपी चौधरी के द्वारा अपने चुनावी प्रसार-प्रचार के दौरान मंचस्थ होकर अपने निर्वाचन की संभावनाओं को अग्रसर करने के लिये और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के निर्वाचन पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के आशय से जानबूझकर धार्मिक प्रतीकों को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने वाली वेशभूषा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया जा रहा है, ओपी चौधरी द्वारा उक्त वेशभूषा के फोटो अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर की गयी है। इसके खिलाफ कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत करते हुये कहा कि ओपी चौधरी द्वारा यह कृत्य स्पष्ट रूप से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में परिभाषित भ्रष्ट आचरण एवं निर्वाचन अपराध की श्रेणी में आता है। अतः ओपी चौधरी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की तत्काल कार्यवाही की जाये।
कांग्रेस द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत दर्ज कराते हुये कहा कि अकलतरा के भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह के द्वारा अपने पक्ष में चुनावी प्रसार-प्रचार के लिये अबोध एवं नाबालिग बच्चियों का धड़ल्ले से उपयोग खुलेआम किया जा रहा है, सौरभ सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा चुनाव प्रसार-प्रचार के फोटो स्वयं पोस्ट की है जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है। जो कि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लघंन है। अतः सौरभ सिंह के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।
भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के द्वारा अपने व्यक्तिगत स्वार्थ पूर्ति और राजनैतिक हितो को साधने के लिये अबोध एवं नाबालिग बच्चों एवं धार्मिक प्रतीको वाली वेशभूषा का राजनैतिक उपयोग करना घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है। और यह छत्तीसगढ़ के इस बार के विधानसभा चुनाव में पहली बार नहीं हो रहा है, इसके पूर्व भी साजा से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू के द्वारा अपने फेसबुक आईडी से प्रसारित वीडियों में अबोध एवं नाबालिग बच्चों को उपयोग करते हुये समाज में विद्वेष एवं नफरत फैलाने वाली बातें बच्चों के मुंह से बुलवाकर छत्तीसगढ़ की शांत धरा को अशांत करने का दुष्प्रयास किया गया था। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह मुद्दाविहीन है और किसी भी प्रकार से चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं है इसलिए हेट स्पीच एवं धर्म के आधार पर राजनीति करके छत्तीसगढ़ के धार्मिक और सामाजिक सदभाव को बिगाड़ने की साजिश और षड़यंत्र लगातार कर रही है परंतु वे अपने उद्देश्यों में किसी भी प्रकार से कामयाब नहीं हो पायेंगे, क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता बहुत समझदार और परिपक्व है।
"रायपुर: 'राष्ट्रीय एकता दिवस' पर रेलवे मंडल में शपथ और 'राष्ट्रीय एकता दौड (रन फॉर यूनिटी)' का आयोजन"
रायपुर : सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती उपलक्ष्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लोह पुरुष जी की जयंती मनाते हुवे रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जो 31 अक्टूबर को सुबह 8.00 बजे सेकरसा स्टेडियम से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक आयोजित की गई थी जिसमे रायपुर मंडल के अधिकारीगण, खिलाड़ी,आरपीएफ सहित कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया ।
रायपुर रेल मंडल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पी पी यार्ड कार्यालय में महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री आलोक कुमार की उपस्थिति में एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । महाप्रबंधक ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई, जिसमें सभी को एकजुट रहने एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए दृढ़ संकल्पित किया गया इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री आर के साहू ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई, जिसमें सभी को एकजुट रहने एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए दृढ़ संकल्पित किया गया मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
"रेलवे ने यात्रियों के अच्छे यात्रा अनुभव के लिए ट्रैक की मोड़ने तथा अपग्रेड करने में बढ़ाया प्रयास"
रायपुर/बिलासपुर: भारतीय रेलवे 66 हजार से भी अधिक मार्ग किलोमीटर के साथ एकल प्रबंधन के तहत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा रेलतंत्र है । भारतीय रेल में प्रतिदिन आस्ट्रेलिया की पूरी जनसंख्या के बराबर लोग यात्रा करते है तथा यह प्रतिदिन धरती से चाँद के बीच की कुल दूरी का ढाई गुना तय करती है । यात्री परिवहन तथा देश की ऊर्जा एवं अन्य आवश्यकता को पूरा करने के लिए ट्रेन परिचालन में दिनों दिन बढ़ोत्तरी हो रही है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्री परिवहन और माल ढुलाई दोनों को बेहतर गति देने के लिए सभी तरह के प्रयास और रखरखाव के साधनों को अपनाया है । ट्रेनों की गति एवं लोडिंग क्षमता में नए आयाम कायम करने के लिए ट्रैक को सुदृढ़ बनाया गया है ।
रेल यात्रियों के संरक्षित सफर को सुनिश्चित करने में रेल लाइनों के मेंटेनेंस कार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है । नए जरूरतों को देखते हुए रेलवे द्वारा अत्यधिक आधुनिक मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। इन अत्याधुनिक मशीन के द्वारा रेल ट्रैक के रखरखाव से संबंधित अनेक प्रकार के कार्य सुगमता से सरलता से किए जाते हैं। मशीन के द्वारा कार्य में लागत अत्यधिक कम आती है, और साथ-साथ में रेल ट्रैक की भारी संरचना के कार्य को भी सरल एवं सुरक्षित तरीके से कर देती है जिससे ट्रैक कर्मियों की सुरक्षा भी बनी रहती है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में तीसरी लाइन, चौथी लाइन एवं नई लाइन के निर्माण कार्य तथा कार्यरत लाइन के अनुरक्षण एवं मरम्मत के लिए मशीनों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो गई है । इसके के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेल में मैनपावर के साथ, उच्च तकनीक के मशीनों का भी इस्तेमाल करके आधुनिक ट्रैक मेंटेनेंस किया जा रहा है । नागपुर से बिलासपुर की मेन लाइन की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे की जा चुकी है । बिलासपुर से झारसुगुड़ा सेक्शन की गति मे वृद्धि का परीक्षण भी किया जा चुका है । आने वाले समय में इस सेक्शन की गति मे भी वृद्धि हो जाएगी । ऐसे में इस मशीनों की आवश्यकता तथा महत्ता और बढ़ गई है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने 74 ट्रैक मशीनों के साथ ट्रैक रखरखाव एवं अनुरक्षण के कार्य में मुस्तैदी के साथ कार्यरत है । ट्रैक मशीनों मे मुख्यतः सीएसएम, ड्योमैटिक, एमपीटी, यूनिमेट, बीसीएम, एफ़आरएम, बीआरएम, पीक्यूआरएस, टी28, आदि शामिल हैं । इनमें सीएसएम, डब्ल्यूएसटी एवं एमपीटी चार प्रकार की टैपिंग मशीनों के द्वारा में ट्रैक का अनुरक्षण कार्य किया जाता है । बलास्ट क्लीनिंग मशीन (बीएसएम) से ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग कार्य किया गया है । टी-28 टर्नऑउट रिन्यूवल मशीन है, जिससे ट्रैक मशीन का टर्नऑउट रिन्यूवल का कार्य किया जाता है। यूनिमेट मशीन भी एक प्रकार की टर्नऑउट टैम्पिंग मशीन है । इस मशीन से ट्रैक की टर्नऑउट टैम्पिंग का कार्य किया जाता है । एफआरएम मशीन से शोल्डर बलास्ट क्लीनिंग किया जाता है । यानि की ट्रैक के दोनों किनारों पर रखा हुआ बैलास्ट को क्लीन किया जाता है । नए ट्रैक को स्लीपर के साथ बिछाने में या पुराने ट्रैक को नए ट्रैक से चेंज करने में पीक्यूआरएस मशीन का महत्वपूर्ण योगदान है । मरम्मत और सफाई जैसे सामान्य कार्यों के अलावा, कई अन्य कार्य भी हैं जिनका रखरखाव मशीन द्वारा किए जाते हैं जिनमें स्लीपर रिप्लेसमेंट, स्लीपर हैंडलिंग, गिट्टी हैंडलिंग, ट्रैक हैंडलिंग, ट्रैक लिफ्टिंग और बहुत कुछ शामिल हैं । इन मशीनों के संचालन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ट्रैक मशीन विभाग में लगभग 700 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है । इन कर्मचारियों को फील्ड में मशीनों के साथ कार्य के दौरान कैम्पिंग कोच की सुविधा रेलवे के द्वारा उपलब्ध कराई गई है जिसमें खाना बनाने से लेकर सोने, बैठने की पूरी सुविधा उपलब्ध है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ट्रैक रखरखाव एवं अनुरक्षण में इन ट्रैक मशीनों का महत्वपूर्ण योगदान है । हमारे लाखों रेल यात्रियों के विश्वास और भरोसे पर खरा उतरने के लिए जरूरी है कि हमारे यात्रियों के ट्रेनों पर चढ़ने से लेकर उनके गंतव्य तक पहुँचने तक भारतीय रेलवे की विश्वसनीय एवं भरोसे की मुस्कान हमारे रेल यात्रियों के चेहरे पर लगातार बनी रहे । ट्रैक जितनी अच्छी होगी , उसकी गति निर्बाध होगी तथा यात्रियों को भी आरामदायक यात्रा अनुभव प्राप्त होगा ।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ और बिलासपुर में 8 बड़ी घोषणाएं की।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। उन्हों ने 8 घोषणा की
1- महतारी न्याय योजना में गैस रिफिलिंग पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी
2- 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा
3- महिला स्व-सहायता समूहों और सक्षम योजना के तहत लिए गए ऋण माफ होंगे
4- 700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनेंगे
5- सरकारी स्कूल,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड होंगे
6- छत्तीसगढ़ निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं या आकस्मिक दुर्घटना होने पर नि:शुल्क इलाज होगा
7- परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों का वर्ष 2018 तक का 726 करोड़ का बकाया मोटरयान कर माफ होगा
8- अब से ‘तिवरा’ को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा
प्रियंका गांधी ने जालबंधा एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखती है तो 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलगी।
अपने संबोधन के शुरुआत में उन्होंने कहा, “सब भैया, बहनी, दीदी-दाई, मल्ला जोहार। जय मां दंतेश्वरी, जय मां बमलेश्वरी, जय छत्तीसगढ़ महतारी, जय जोहार। भूपेश बघेल जी, श्री चरणदास महंत जी, श्री ताम्रध्वज साहू जी, रविन्द्र चौबे जी, यशोदा वर्मा जी, हर्षिता बघेल जी, निर्मल कोसरे जी, देवेंद्र यादव जी, अरुण वोरा जी, मुकेश चंद्राकर जी, श्री प्रमोद तिवारी जी, श्री राजेश तिवारी जी, गजेंद्र ठाकरे जी, आप सबका और सभी पदाधिकारी, सभी कांग्रेसजनों का इस सभा में बहुत-बहुत स्वागत।”
माताओं-बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू करेंगे- प्रियंका
प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में दुबारा सरकार आने पर महतारी न्याय योजना लागू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू करेंगे, जिसमें प्रति सिलेंडर के रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी आपको दी जाएगी। कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश के 49 लाख 63 हजार उपभोक्ताओं में से 42 लाख उपभोक्ताओं, जिनकी मासिक खपत 200 यूनिट बिजली से कम है, उनका बिजली बिल पूरी तरह से माफ होगा। बाकी 7 लाख 63 हजार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।”
700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाने का वादा
कांग्रेस नेता ने और भी कई ऐलान किए, उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह के कर्ज को माफ किया जाएगा और महिलाओं द्वारा सक्षम योजना के अंतर्गत लिए गए ऋण को भी माफ किया जाएगा। 700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनेंगे। अभी 300 पार्क हैं, आगे 1,000 ग्रामीण औद्योगिक पार्क हो जाएंगे। राज्य के सभी 6,000 सरकारी हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा। बहुत बढ़िया घोषणा है ये। सड़क दुर्घटना और अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में छत्तीसगढ़ निवासियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी। परिवहन व्यवस्था से जुड़े 6,000 से अधिक वाहन मालिकों के 2018 तक से 726 करोड़ राशि के बकाया मोटर यान टैक्स पर ब्याज की माफी की जाएगी। सरकार बनते ही किसानों से तिवरा को भी एमएसपी पर खरीदा जाएगा।
‘लोगों से पैसे छीनकर छीनकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे रही केंद सरकार’
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, “जब हम सब्सिडी की बात करते हैं कि आप सिलेंडर को फिर से जब भरने जाएंगे आपको 500 रुपए मिलेंगे, इसका मतलब है कि हम जो आपकी संपत्ति है, जो सरकार के पास पड़ी है उसमें से निकालकर आपको वापिस पैसे दे रहे हैं, लेकिन केंद्र की सरकार क्या कर रही है? वही संपत्ति छीनकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे रही है। तो अडानी जैसे जो बड़े-बड़े उद्योगपति हैं, जिनको सारी खदानें दी जाती हैं, सारे बंदरगाह, सारे हवाई अड्डे, सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां, सरकारी कंपनियां, ये तो आपकी संपत्ति है जो दी जा रही है, आपको रोजगार मिलता था वहां से, आपके बच्चों का भविष्य बनता था, आपको पेंशन मिलता था।”
“तो ये सब संपत्ति जो आपकी है, ये इन बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सौंपी जा रही है, कौड़ियों के दाम पर बेची जा रही है और देश की जनता कुछ कर नहीं पा रही है। देखती जा रही है कि एक के बाद एक, चाहे बीएचईएल हो, एचएएल हो, रेलवे हो, कुछ भी हो, एक के बाद एक बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों में जा रही है। हम समानता की बात करते हैं, हम कहते हैं कि सबको शक्ति मिलनी चाहिए, सबको सत्ता मिलनी चाहिए, जो जनता की संपत्ति है, वो योजनाओं द्वारा, जनता के लिए कार्य करके, विकास करवा कर जनता के हाथों में वापिस जानी चाहिए। ये लोग कहते हैं कि उठाकर अपने उद्योगपति मित्रों को दे दो। तभी तो बेरोजगारी बढ़ रही है, क्योंकि जहां से रोजगार बनता है, वो सब माध्यम इन्होंने बंद कर दिए हैं।”
‘देश में दो तरह की राजनीति’
प्रियंका गांधी ने कहा कि, “ये दो अलग-अलग राजनीति है- बहनों और भाईयों, और आप जहां खड़े हैं, आपके सामने यही दो रास्ते हैं – एक राजनीति, जो आपका ध्यान भटकाएगी, जो आपको आगे बढ़ाने की बातें करेगी, लेकिन जब कांग्रेस पार्टी ओबीसी, एससी, एसटी के लिए जातिगत जनगणना की बात करेगी, तब चुप हो जाएंगे। हम क्या कह रहे हैं – हम कह रहे हैं कि गिनती कर लो, देश में गिनती कर लो कितने ओबीसी हैं? कितने एससी हैं? कितने एसटी हैं? कौन-कौन क्या-क्या है, ताकि जब योजनाएं बनें, जब रोजगार बांटे जाएं, जब ये सब काम हों तो अच्छी तरह से न्यायपूर्वक हों। अगर गिनती ही नहीं होगी, अगर हमें मालूम ही नहीं कि हमारे गांव में कितने बच्चे हैं, कितने शिक्षित हैं, कितने नहीं है, कुछ भी ये गिनती नहीं होगी तो हम उस गांव का विकास कैसे करेंगे? तो हम ये सवाल उठा रहे हैं कि जातिगत जनगणना करो। बिहार में जब गिनती हुई तो पता चला कि 84 प्रतिशत ओबीसी, एससी, एसटी हैं, अब 84 प्रतिशत ओबीसी, एससी, एसटी हैं, लेकिन आप जितने भी देश के बड़े-बड़े लोगों को आप देखो, चाहे आप उद्योगपतियों को देखो, चाहे मीडिया वालों को देखो, चाहे आप सरकार के सचिवों को देखो, चाहे कहीं भी देखो, तो ये 84 प्रतिशत आपका प्रतिनिधित्व नहीं दिख रहा।”
‘सोच-समझकर अपना डालिए वोट’
कांग्रेस महासचिव ने अंत में लोगों से सोच विचार कर वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, “आप सोच-समझकर अपना वोट डालिए, जिस दिन आप वोट डालने के लिए जाएंगे, मेरी बातों को, बघेल जी की बातों को और साहू जी की बातों को जरूर याद रखना, क्योंकि ये वोट आपका है और आपके लिए है, प्रदेश आपका है, इसमें कितना अच्छा हो सकता है, वो आप देख चुके हैं और भी देखने को बाकी है, बहुत और काम हो सकता है आपके सहयोग से और इससे पहले जो हो रहा था, वो भी आपने देख लिया है। आसपास के प्रदेशों में जो हो रहा है वो भी आपने देख लिया है, तो सोच-समझकर, जागरूक बनकर अपना वोट डालिए और मैं जानती हूं कि आप जब जागरूक बनकर अपना वोट डालेंगे तो आपका वोट सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी को जाएगा और एक बार फिर कांग्रेस की सरकार आपके प्रदेश में आएगी और आप देखेंगे कि जो घोषणाएं मैं आज करके जा रही हूं, एक नहीं सारी की सारी पूरी होंगी।”
Indian news""India news""Latest news on India""Bollywood news" (for entertainment news)"Delhi news" (for news related to the capital city)
"Mumbai news" (for news related to Mumbai)"Kolkata news" (for news related to Kolkata) "Indian politics news" "Indian economy news" "Indian cricket news" "Chhattisgarh news" "Raipur news" (for news related to the state capital) "Bilaspur news" (for news related to Bilaspur city) "Chhattisgarh politics news" "Chhattisgarh economy news" "Chhattisgarh education news" "Chhattisgarh healthcare news" "Viral news" "Trending news" "Most shared news" "Top viral stories" "Hot news topics" "What's trending now" "Buzzworthy news" "Internet sensation news" "Latest viral videos""Viral social media news"
"छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रायपुर के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए पुलिस प्रेक्षक नियुक्त"
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है, इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग ने 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बी चंद्र शेखर को रायपुर की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों हेतु पुलिस प्रेक्षक (ऑब्ज़र्वर) नियुक्त किया है.
आज उन्होंने ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल से चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के पालन, SST एवं फ्लाइंग स्क्वाड के संबंध में चर्चा की. रायपुर ज़िले में चुनाव से संबंधित पुलिस संबंधी शिकायतों एवं विषयों के लिए पुलिस प्रेक्षक महोदय से 0771-4919291 पर संपर्क किया जा सकता है.
"छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023: दूसरे चरण के लिए अभ्यर्थियों के 1985 नामांकन पत्र दाखिल"
रायपुर: विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत दूसरे चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए लिए कुल 1219 अभ्यर्थियों ने 1985 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. दूसरे चरण के लिए सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन कुल 1245 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी. अभ्यर्थी 2 नवम्बर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं. द्वितीय चरण के लिए 17 नवंबर को कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता और 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता और 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं.
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी बालोद, डोंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा. प्रथम तथा द्वितीय दोनों ही चरणों की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी.
"मल्लिकार्जुन खड़गे और नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़ में चुनावी महौल बढ़ाने के लिए प्रवास पर"
रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. 1 नवंबर, बुधवार को वे छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे महासमुंद और जगदलपुर जाएंगे. जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. हालांकि अभी उनका कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ सकता है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कुछ ही दिन बच गए हैं. वहीं पहले चरण के चुनाव के लिए गिनती के दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में पार्टियां प्रचार-प्रसार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं. लगातार भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का दौरा प्रदेश में हो रहा है. बीते शनिवार को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर थे. इसके बाद सोमवार को भाजपा के प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी छत्तीसगढ़ आए थे. इसके अलावा कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ और बिलासपुर में सभा को संबोधित किया था. साथ ही कई बड़ी घोषणाएं भी की.
अब इसके बाद दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. दो तारीख के बाद वे और दो बार प्रदेश आएंगे. इस दौरान वे भाजपा का घोषणा पत्र भी जारी कर सकते हैं. साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद 14 नवंबर को वे संभवत: रायपुर प्रवास के दौरान रोड शो कर सकते हैं.